बेखौफ हुए बदमाश, दिनदहाड़े दिया चोरी की वारदात को अंजाम

 


मंगरोप (मुकेश खटीक) शहरों की तो दूर गाँवो में भी अब चोर बेखौफ हो चुके है।शायद अब बदमाशों में पुलिस का कोई खौफ नहीं रहा है।आज दोपहर करीब 2 बजे मंगरोप गाँव में हमीरगढ़ मार्ग पर चाय की होटल चलाने वाले रतन लाल पिता लादू लाल प्रजापत के सुने घर के ताले तोड़कर अज्ञात चोरो ने कीमती सामान और नगदी चुरा ली।रतन प्रजापत ने बताया कि‍ उसके घर पर पेटी में रखे 11 हजार 2 सौ रुपये गायब है और क्या क्या चोरी हुआ इसका पता पत्नी के खेत से घर आने पर ही चल पायेगा।पिता लादूलाल दो दिन पहले रिस्तेदारी में मिलने गए थे जिसका फायदा चोरो ने उठाया । चोरी वारदात का पता तब चला जब प्रजापत दिन में घर को देखने आये घर में सामान बिखरा देखकर प्रजापत के होश फाख्ता हो गये । चीख सुनकर आसपास के लोगो की भीड़ जुट गई।लोगों ने चोरी की सुचना पुलिस को दी लेकिन करीब डेढ़ घंटा बीतने के बाद पुलिस मोके पर पहुंची जिससे लोगों ने पुलिस की कार्यशेली पर भी सवाल उठाये।

संजय खटीक ने बताया कि‍ उसने करीब ढाई बजे चोरी की वारदात की सुचना पुलिस थाने पर दी थी।लेकिन थाने पर फोन रिसीव करने वाले कांस्टेबल ने थाने पर वाहन नहीं होने का हवाला देकर फोन काट दिया। करीब ढ़ेड घण्टे बाद वारदात स्थल पर पुलिस ने पहुंचकर चोरी की वारदात का मौका मुआईना किया।ग्रामीणों ने कहा कि‍ इस तरह अगर पुलिस मोके पर नहीं पहुंच सकती हैं तो फिर लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी किसके जिम्मे। भविष्य में अगर कोई बड़ी वारदात में भी पुलिस की ढीलाई सामने आती है तो फिर क्या लोग राम भरोसे रहेंगे।आये दिन छोटी मोटी चोरियो से चोरो के हौसले दिनों दिन बढ़ते जा रहे है।जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।ग्रामीणों ने 5 दिन के भीतर चोरी की वारदात का खुलासा करने की मांग की है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा