निर्माणाधीन मकान व कुएं से सेनेट्री के सामान व दो मोटरें चोरी, केस दर्ज

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा में चोर बेलगाम हो चुके हैं। हर दिन छोटी-बड़ी वारदातें सामने आ रही है, लेकिन पुलिस इन सब से अनजान बनी है। इससे चोरों के हौंसलें बुलंद हैं। ऐसे ही बेखौफ चोरों ने ज्योति कॉलोनी देवली में एक वकील के मकान से सैनेट्री सामान व मोटर, जबकि बड़लियास इलाके में कुएं से पानी की मोटर चुरा ली। पुलिस ने केस दर्ज कर लिये हैं। 
हनुमान नगर पुलिस ने बताया कि राजमहल निवासी वकील सुलील शर्मा पुत्र रतनशंकर शर्मा ज्योति कॉलोनी, देवली में मकान बनवा रहा है। इस निर्माणाधीन मकान से चोर पानी की मोटर व सेनेट्री के सामन चुरा लिये। इससे करीब 20 हजार रुपये का शर्मा को नुकसान हुआ है। शर्मा ने पुलिस को दी चोरी की रिपोर्ट मेंबताया कि इसी मकान से पूर्व में ईंट व लोहे के सरिये भी चोरी हो चुके हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।  
इसी तरह एक अन्य वारदात बड़लियास थाना इलाके  में हुई। पुलिस का कहना है कि दो भाइयों के सामनलाती कुएं से रात्रि में चोर पानी की मोटर  5 एचपी की चुरा ले गये। सुबह  परिवादी का पिता व भाई खेत पर गये तो मोटर गायब मिली। पाइप व रस्सा पड़ा था। इसे लेकर बड़लियास निवासी कृष्णचंद्र पुत्र मांगीलाल गाडरी ने थाने में रिपोर्ट दी है।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा