जाट, लोगो से मिले, कुशलक्षेम पूछी
दीपावली स्नेह मिलन में छात्राओं नंत्री जाट का जताया आभार। मांडल(चन्द्रशेखर तिवाड़ी) -- राजस्व मंत्री राम लाल जाट के दीपावली स्नेह मिलन समारोह सोमवार को कस्बे के खेल स्टेडियम मे आयोजित हुआ। दीपावली स्नेह मिलन समारोह मे मांडल में कन्या महाविद्यालय खुलवाने के लिए कार्यक्रम स्थल पर पहुंची छात्राओं ने राजस्व मंत्री रामलाल जाट का गुलाब के फूल देकर स्वागत कर आभार जताया और कहा कि क्षेत्र की बालिकाओं को उच्च शिक्षा पिनै के लिए भीलवाड़ा तक नही जाना पड़ेगा। स्नेह मिलन समारोह में क्षेत्र के ओर आसपास के हजारों की संख्या मे महिलाओ ओर पुरुषो ने भाग लिया। सोमवार सुबह से समारोह मे लोगो की रेलम पेल बनी रही जो शाम तक चलती रही। समारोह मे राजस्व मंत्री रामलाल जाट आये हुए सभी लोगो से उनके पास जाकर मिले ओर उनकी कुशलक्षेम पूछी। साथ ही बड़ी तादात मे आये लोग ग्रुप बना कर बैठे उनसे भी ग्रुप मे जाकर मिले ओर उनकी समस्याओ को सुना। ओर उनकी समस्याओ को लिखित मे लिया ओर तत्काल उनकी समस्याओ को लेकर अधिकारियों से बात कर जल्द समस्याओ का निराकरण करने के लिए कहा। आसपास के गाँवो से आये लोग बिजली चिकित्सा सड़क पानी आदि की समस्या लेकर आये। जाट ने सभी की समस्याओ को सुना ओर जल्द निराकरण का आश्वासन दिया। इस अवसर पर बालिका महाविद्यालय की छात्राओं ने गुलाब के फूल देकर मांडल मे कन्या महाविद्यालय खुलवाया जिसके लिए आभार प्रकट किया ओर कहा इस कन्या महाविद्यालय के खुलने से मांडल ओर आसपास की छात्राओं को पढ़ाई के लिए कही ओर नही जाना पड़ेगा। कार्यक्रम में कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष कैलाश व्यास, नगर परिषद भीलवाड़ा के पूर्व सभापति ओम नाराणीवाल, भीलवाड़ा डेयरी के पूरा अध्यक्ष रतनलाल चौधरी, ब्लाँक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष दुर्गपाल सिंह सहित समस्त पदाधिकारी और कार्यकर्ता एवं ब्जूलाँक व जिलि स्ततर के अधिकारी थे। इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने भी अपनी मांगों को लेकर राजस्व मंत्री रामलाल जाट को ज्ञापन दिया। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें