शहर में चेन झपटमारी नहीं रोक पा रही पुलिस, फिर हुई वारदात , दर्शन कर मंदिर से लौटी महिला की घर के बाहर से उड़ाई ढाई तोला की चेन
भीलवाड़ा बीएचएन।वस्त्रनगरी में चेन झपटने वाले बदमाश लगातार सक्रिय हैं, मगर पुलिस उन्हें नहीं रोक पा रही है। अब बाइक पर सवार दो बदमाश शहर की पॉश कॉलोनी में एक महिला के गले से ढाई तोला वजनी सोने की चेन झपट ले गए। वह माता के दर्शन कर स्कूटी से घर लौटी थी और स्कूटर खड़ा करने के दौरान ही बदमाश इस वारदात को अंजाम देकर फरार हो गये। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बदमाशों का अभी कोई सुराग नहीं है। बता दें कि ये बदमाश शहरी इलाके में करीब आधा दर्जन से ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। सीसी टीवी कैमरे में कैद हुये बदमाश, नहीं पहचाने जा रहे चेहरे अहमदाबाद से मिलने के लिए आई थी गीता चेन झपटमारों ने शहर में दहशत |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें