गोलीकांड- पता था चलेंगी गोलियां, छिपाई थी जानकारी, अब हुये दो और गिरफ्तार
भीलवाड़ा बीएचएन । आदर्श तापडिय़ा हत्याकांड के बदले में रुप में बड़ला चौराहे पर इब्राहिम की हत्या व उसके भाई पर जानलेवा हमले की जानकारी आरोपितों के अलावा दो अन्य लोगों को भी थी, लेकिन उन्होंने यह बात छिपाकर रखी और पुलिस को सूचना नहीं दी। ऐसे में अपराध धारा 120 बी के तहत दो आरोपितों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि इस मामले में अब तक कत्ल में शामिल तीन बाल अपचारी निरुद्ध व एक आरोपित गिरफ्तार हो चुका है, जबकि षड्यंत्र में शामिल मानते हुये पुलिस ने दो और गिरफ्तारियां पुलिस ने की है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें