गोलीकांड- पता था चलेंगी गोलियां, छिपाई थी जानकारी, अब हुये दो और गिरफ्तार

 


 भीलवाड़ा बीएचएन ।  आदर्श तापडिय़ा हत्याकांड के बदले में रुप में बड़ला चौराहे पर इब्राहिम की हत्या व उसके भाई पर जानलेवा हमले की जानकारी आरोपितों के अलावा दो अन्य लोगों को भी थी, लेकिन उन्होंने यह बात छिपाकर रखी और पुलिस को सूचना नहीं दी। ऐसे में अपराध धारा 120 बी के तहत दो आरोपितों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि इस मामले में अब तक कत्ल में शामिल तीन बाल अपचारी निरुद्ध व एक आरोपित गिरफ्तार हो चुका है, जबकि षड्यंत्र में शामिल मानते हुये पुलिस ने दो और गिरफ्तारियां पुलिस ने की है। 
कोतवाल मुकेश वर्मा ने बीएचएन को बताया कि हुसैन कॉलोनी, गली नंबर पांच के निवासी फिरोज खान पुत्र मुंशी खान ने हत्या का केस कोतवाली में दर्ज करवाया था।  फिरोज ने रिपोर्ट में बताया कि 24 नवंबर को दोपहर तीन से सवा तीन बजे के बीच उसका छोटा भाई इब्राहिम व रुकनुद्दीन खान उर्फ टोनी घर से आजाद चौक की ओर जा रहे थे। बड़ला चौराहे पर बदमाशों ने इब्राहिम व रुकनुद्दीन पर गोलियां चलाई। इब्राहिम की मौत हो गई, जबकि टोनी घायल हो गया। पुलिस ने हत्या व जानलेवा हमले के आरोप में केस दर्ज कर  दारु गोदाम के पास आरके कॉलोनी निवासी रघुवीर उर्फ कालू 22 पुत्र किशोर तापडिय़ा को गिरफ्तार व तीन बाल अपचारियों को निरुद्ध किया था। इस मामले में बाल अपचारियों व आरोपित से पूछताछ से चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।  इसके बाद पुलिस दो और लोगों साहिल पाल निवासी भोपालपुरा व हुसैन कॉलोनी निवासी ईजफार को गिरफ्तार कर लिया गया। कोतवाल वर्मा का कहना है कि इनको यह पता था कि गोलियां चलेंगी। नाबालिग ने इनको प्लानिंग भी बताई थी, लेकिन इन्होंने वारदात को रोकने के लिए पुलिस को सूचना नहीं दी और इस प्लानिंग को छिपाकर रखा। ये लोग प्लानिंग में भी शामिल रहे। पुलिस इनसे तफ्तीश कर रही है।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली