बच्चो ने बाल अधिकारों पर चित्र बना अपनी भावना व्यक्त की
भीलवाड़ा | कट्स संस्थान द्वारा संचालित चाइल्डलाइन 1098 परियोजना के तहत जिला बाल कल्याण समिति के साथ चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह एवं बाल अधिकार सप्ताह के अवसर पर महात्मा गांधी मॉडल विद्यालय, लेबर कॉलोनी में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित करवाई, बच्चो ने बाल अधिकार, बाल विवाह एवं बाल श्रम के विषय पर संदेश देते हुए पोस्टर बनाए, बाल कल्याण समिति सदस्य सीमा त्रिवेदी ने बच्चो से बात करते हुए पॉक्सो अधिनियम की जानकारी देते हुए बच्चो को अच्छे स्पर्श एवं बुरे स्पर्श की जानकारी दी, फारुख खान पठान, सदस्य बाल कल्याण समिति ने बच्चो से बात करते हुए बाल श्रम के विषय पर जानकारी दी एवं बाल कल्याण समिति के कार्य के बारे में बताया, साथ ही चंद्रकला ओझा, बाल कल्याण समिति सदस्य ने बच्चो को बाल विवाह के विषय पर जानकारी दी, हेमंत सिंह सिसोदिया, चाइल्डलाइन परियोजना समन्वयक, प्रतिभा अजमेरा एवं राजेश कुमार खोईवाल, टीम सदस्य ने बच्चो को चाइल्डलाइन 1098 की सेवाओं की जानकारी देते हुए बताया कि मुसीबत में फंसे बच्चो की सहायता के लिए चाइल्डलाइन के राष्ट्रीय निशुल्क हेल्पलाइन नंबर 1098 पर कॉल करके जानकारी दी जा सकती है, चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर द्रष्टि झा, द्वतीय स्थान पर शिवानी यादव एवं तृतीय स्थान पर दीपक कुमावत रहे उनको पुरुस्कार से सम्मानित किया गया, कार्यक्रम में अध्यापिका सुमन शर्मा ने भाग लिया। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें