भगवान के घर फिर चोरों की दस्तक- चारभुजानाथ मंदिर के ताले तोड़कर भगवान की आधा दर्जन मूर्तियां व छत्र चुराये, ग्रामीणों में रोष
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले में अब बड़े मंदिरों में चोर हाथ साफ करने लगे हैं। शाहपुरा थाना इलाके के एक मंदिर से प्राचिन मूर्ति चोरी के बाद अब बदमाशों ने करेड़ा थाने के बेमाली गांव के बीच स्थित चारभुजानाथ मंदिर के ताले तोड़कर पीतल की मूर्तियां और छत्र आदि सामान चुरा लिया। इस वारदात को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें