खुद एक्टिव मोड में आए अमित शाह.. रातों-रात बैठकें कर बागियों को पल भर में मना रहे, जानिए विपुल संग क्या हुआ
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुजरात विधानसभा चुनाव में बागियों को मनाने के लिए अब खुद भी आगे आए हैं। हालांकि, पार्टी ने चार जोन में सात नेताओं को बागियों को मनाने की जिम्मेदारी पहले ही सौंपी है। गुजरात विधानसभा चुनाव में दूधसागर डेयरी के संस्थापक और नॉर्थ गुजरात में चौधरी समाज के खुद को नेता बताने वाले विपुल चौधरी के पिता मानसिंह पटेल के मंगलवार को जन्मदिन पर गांधीनगर मानसा के पास चरडा में एक सभा हुई। यह सभा रखी गई थी चुनाव में राजनीतिक सौदेबाजी और जोड़तोड़ को लेकर। वैसे, इस सभा का कोई मतलब नहीं निकला, क्योंकि जोड़तोड़ में सब फेल साबित हुए। दरअसल, इससे एक दिन पहले ही अमित शाह ने चौधरी समाज और अर्बदा सेना के अगुवा लोगों से मुलाकात की थी। माना जा रहा है कि इसी मुलाकात के दौरान सारी रूपरेखा तैयार कर ली गई थी। हर तरफ से घिरता देख विपुल चौधरी अब खुद को भाजपा का नुमाइंदा बता रहे हैं और जोड़तोड़ की किसी भी तरह की कोशिशों से इनकार कर रहे हैं। बहरहाल, अब लब्बोलुआब ये है कि विपुल चौधरी बागी नहीं बनेंगे और भाजपा के साथ ही डटे रहेंगे। अब कहीं नहीं जाएंगे, भाजपा के साथ बनें रहेगे बता दें कि इस बार राज्य के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर विपुल चौधरी आम आदमी पार्टी में शामिल होने का ऐलान कर दिया था। हालांकि, फिलहाल वह जेल में बंद हैं, मगर यह संदेश जेल से ही समर्थकों के जरिए भाजपा हाईकमान को बता दी गई थी। इसके बाद अमित शाह विपुल चौधरी मामले में एक्टिव मोड में आए। बैठकों का दौर शुरू हुआ और कुछ ही घंटों में रिजल्ट आया कि विपुल अब कहीं नहीं जाएंगे, भाजपा के साथ बने रहेंगे। 1 और 5 दिसंबर को होगा मतदान इस बार गुजरात विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया 14 नवंबर अंतिम तारीख थी। दूसरे चरण के लिए नामाकंन प्रक्रिया की अंतिम तारीख 17 नवंबर होगी। राज्य में पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को होगी। वहीं, मतगणना दोनों चरणों की 8 दिसंबर को होगी और संभवत: उसी दिन देर रात तक अंतिम परिणाम जारी हो जाएंगे। पहले चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए गजट नोटिफिकेशन 5 नवंबर को और दूसरे चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए 10 नवंबर को जारी हुआ था। स्क्रूटनी पहले चरण के लिए 15 नवंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण के लिए 18 नवंबर की तारीख तय है। नाम वापसी की अंतिम तारीख पहले चरण के लिए 17 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 21 नवंबर निर्धारित की गई है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें