चिराली योजना के तहत किशोरावस्था की बालिकाओं में जागरूकता संगोष्ठी
जहाजपुर/भीलवाड़ा (दुर्गेश रेगर पीपलूंद)। पीपलूंद मे चिराली योजना के तहत किशोरावस्था की बालिकाओं में जागरूकता और सामाजिक सुरक्षा का भाव उत्पन्न करने के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम स्थानीय ग्राम पंचायत कार्यालय पर आयोजित किया गया | इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पीपलूंद सरपंच वेद प्रकाश खटीक ने की। इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी विमला मीणा, उप सरपंच सावन टांक, रमेशचंद्र पारीक, गोपीलाल व्यास, पी.ई.ओ. विनीता शर्मा, अध्यापिका कौशल्या पारीक, वार्ड पंच धर्मेंद्र नानावत, कंवरी लाल मीणा, भूरी देवी गुर्जर, पंचायत सहायक दीपक तिवाडी ग्राम साथिन मोना देवी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वीणा पारीक, सुगना खारोल, किरण देवी, आशा सहयोगिनी मगनी देवी रेगर, लाड देवी पारीक, राकेश मंत्री, महेश मूंदड़ा, प्रकाश तिवाडी एवं किशोरी बालिका अंतिमा तेली, नीलिमा धोबी, किशोर बालक मानसिंह मीणा, दीपक, इत्यादि ग्रामीण उपस्थित रहे | |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें