करौली में किरोड़ीलाल का प्रदर्शन, दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग जाम करने का ऐलान
राजस्थान में बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीना ने एक बार फिर गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बीजेपी सांसद का कहना है कि करौली ज़िले में बिगड़ती क़ानून व्यवस्था बिगड़ गई है। मादक पदार्थों की तस्करी हो रही है। गैंग रेप कर हत्या के मामले में दोषियों को बचाया जा रहा है। इन सभी मामलों को लेकर बीजेपी सांसद ने स्थानीय लोगों के साथ कूच किया। लेकिन प्रशासन ने रोक दिया। सांसद का कहना है कि अगर सरकार ने मांगे नहीं मानी तो दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग को जाम किया जाएगा। बीजेपी सांसद का आरोप है कि सरकार कानून व्यवस्थान की दुरुस्त नहीं कर पा रही है। किरोड़ी लाल अपने समर्थकों के साथ रवान हुए, लेकिन पुलिस ने रोक दिया। किरोड़ी लाल ने पुलिस को अल्टीमेटम दिया है। नादौती में एक युवक के अपहरण का मामला करौली जिले के नादौती में एक युवक के अपहरण के मामले में किरोड़ी लाल के नेतृत्व में लोगों ने कूच किया। लेकिन पुलिस ने रोक दिया। लोगों ने पुलिस बैरिकेट्स तोड़ दिए। पुलिस की समझाइश विफल रही है। राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीना ने आज हजारों महिला पुरषों के साथ नादौती उपखंड मुख्यालय से श्री महावीर जी रेलवे ट्रैक की और कूच कर दिया। सांसद मीना ने कहा कि जिला प्रशासन की मनमानी नहीं चलेगी, अन्याय नहीं चलेगा। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें