पत्नी की दोस्ती को लेकर डिप्रेशन में था युवक, इसलिये फांसी लगाकर दे दी जान, खुदकुशी के लिए मजबूर करने का आरोपित गिरफ्तार
भीलवाड़ा बीएचएन। एक युवक से पत्नी की दोस्ती को लेकर डिप्रेशन में आने व पत्नी के दोस्त द्वारा आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने से गिरधारी ने फांसी लगाकर जान दी थी। यह तथ्य पुलिस की जांच, मोबाइल कॉल डिटेल और मृतक की पत्नी के बयान से सामने आने के बाद पुलिस ने खुदकुशी के लिए मजबूर करने के आरोप में मामला दर्ज कर आरोपित जमनालाल कुमावत को गिरफ्तार कर लिया। कारोई पुलिस के अनुसार, 13 अक्टूबर 22 की रात को थाना सर्किल निवासी गिरधारी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। इसे लेकर मृतक के चचेरे भाई नारायण ने गिरधारी के मानसिक तनाव की वजह से आत्महत्या करने की रिपोर्ट दी थी। इसे लेकर पुलिस ने मौत को संदिग्ध मानते हुये मर्ग दर्ज किया था। इसकी जांच थाना प्रभारी हंसपाल सिंह ने की थी। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें