पत्नी की दोस्ती को लेकर डिप्रेशन में था युवक, इसलिये फांसी लगाकर दे दी जान, खुदकुशी के लिए मजबूर करने का आरोपित गिरफ्तार

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। एक युवक से पत्नी की दोस्ती को लेकर डिप्रेशन में आने व पत्नी के दोस्त द्वारा आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने से गिरधारी ने फांसी लगाकर जान दी थी।  यह तथ्य  पुलिस की जांच, मोबाइल कॉल डिटेल और मृतक की पत्नी के बयान से सामने आने के बाद पुलिस ने खुदकुशी के लिए मजबूर करने के आरोप में मामला दर्ज कर आरोपित जमनालाल कुमावत को गिरफ्तार कर लिया। 

कारोई पुलिस के अनुसार,  13 अक्टूबर 22 की रात को थाना सर्किल निवासी गिरधारी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। इसे लेकर मृतक के चचेरे भाई नारायण ने  गिरधारी के मानसिक तनाव की वजह से आत्महत्या करने की रिपोर्ट दी थी। इसे लेकर पुलिस ने मौत को संदिग्ध मानते हुये मर्ग दर्ज किया था। इसकी जांच थाना प्रभारी हंसपाल सिंह ने की थी।  
जांच के बाद थाना प्रभारी सिंह की रिपोर्ट पर कारोई थाने में कारोईखेड़ा निवासी जमना लाल पुत्र रामचन्द्र कुमावत  के खिलाफ गिरधारी को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का मामला दर्ज किया है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि  गिरधारी के आत्महत्या के बाद क्रियाक्रम  के दौरान  रिपोर्ट पेश कर बताया कि  गिरधारी रेबारी ने आत्म हत्या नही की है।  उसकी किसी के द्वारा हत्या की गई है । मृतक गिरधारी  व उसकी पत्नी  के मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल निकलवाई जाकर जांच की जाये। इस पर थानाधिकारी  सिंह ने जांच की। 
परिवादी नारायण व गवाह मृतक की पत्नी  के बयान दर्ज किये । मृतक गिरधारी व उसकी पत्नी  के मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाई गई। मेडिकल ऑफिसर ने गिरधारी द्वारा आत्महत्या करना बताया। इससे यह साफ हो गया कि गिरधारी की हत्या नहीं हुई।  
लेकिन मृतक गिरधारी  व उसकी पत्नी  के मोबाईल नम्बर की कॉल डिटेल विश्लेषण से पाया गया कि  गिरधारी की मृत्यु से पहले अन्तिम बार जमना लाल कुमावत  के मोबाइल से बात होना पाया गया। इस पर मृतक गिरधारी  , इसकी पत्नी व जमना लाल के मोबाइल नम्बर की क्रॉस चैकिंग की गई। इससे सामने आया कि  जमना लाल कुमावत  पुर्व में भी गिरधारी  व उसकी पत्नि  के मोबाईल पर सम्पर्क में था। महिला ने भी बयानो मे बताया कि उसकी व जमना लाल कुमावत की आपस में दोस्ती थी ।  मोबाइल पर आपस में संपर्क किया जाता था।  13 अक्टूबर को भी आपस में वार्ता होने का खुलासा हुआ।  मृतक गिरधारी से 13 अक्टूबर को अन्तिम बार 9.38 पीएम पर जमना लाल कुमावत ने मोबाइल से गिरधारी को कॉल किया। इसके बाद गिरधारी की किसी से भी कोई वार्ता नही हुई।  मृतक की पत्नि ने अपने कथन में जमना लाल कुमावत से दोस्ती होना बताया है । गिरधारी को जब इस बात की जानकारी हुई तो वह जमना लाल को इस सबंध में बातचीत करने के लिए बार बार फोन करके बुला रहा था । 
जांच में सामने आया कि जमना लाल कुमावत ने आखिरी बार मृतक गिरधारी को उसके मोबाईल  पर अपने मोबाइल से कॉल कर बात करके आत्महत्या के लिये उकसाया , जिसके परिणामस्वरूप  गिरधारी  ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है ।  मृतक गिरधारी  व जमना लाल की कॉल डिटेल से भी यह स्पष्ट होता है । क्यूंकि आखिरी बार  13 अक्टूबर 2022 को 9.38 पीएम पर गिरधारी से जमना लाल ने ही बात की है उस वक्त गिरधारी अपने घर से बाहर बिड़ी लेने के लिये आया था। यह बात गवाह चांदु  के बयान से स्पष्ट  है ।  गिरधारी  ने घर से बाहर आकर जमना लाल से बात की थी। उसके बाद डिप्रेशन में होकर  गिरधारी  ने रात में फांसी लगाई है । 
जांच से जाहिर है कि गिरधारी, अपनी पत्नी की जमना लाल से दोस्ती के कारण तनाव मे होने व डिप्रेशन में आ जाने व जमना लाल द्वारा आत्महत्या के लिये उकसाने से  फांसी लगाकर आत्महत्या की है । इसे लेकर आरोपित जमना लाल के खिलाफ खुदकुशी के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया गया। कारोई पुलिस का कहना है कि आरोपित जमना लाल को गिरफ्तार कर लिया गया। 
 

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा