खेल बिना किसी द्वेष भावना के खेलना चाहिए- जाट
करेड़ा अशोक श्रोत्रिय. खेल से शारीरिक विकास व मानसिक विकास होता है। खेल हमेशा बिना किसी द्वेष भावना के खेलना चाहिए। इससे जहां आपसी भाईचारे को बढ़ावा मिलता है।खेलों के महत्व को अब दूर-दराज क्षेत्रों के ग्रामीण भी जानने लगे हैं। यही कारण है कि क्षेत्र के अनेक गांवों में आए दिन खेल प्रतियोगिताएं आयोजित हो रही हैं। इससे निश्चित ही खिलाड़ियों को अपना प्रदर्शन दिखाने के साथ आगे बढ़ने का मौका मिलेगा ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलेगा। गुरुवार को राजस्व मंत्री एवं मांडल विधायक रामलाल जाट ने करेड़ा उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजिय 66 वी जिला स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता छात्र -छात्रा वर्ग सत्र 17 व 19 वर्ष प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कहा। समारोह की अध्यक्षता कॉन्ग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष राधेश्याम टांक ने की। संयोजक एवं प्रधानाध्यापक जगनारायण सिंह ने बताया कि चार दिवसीय 66वी जिला स्तरीय बास्केटबाल प्रतियोगिता में कुल 51 टीमें भाग ले रही हैं। जिसमें 509 छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। उद्घाटन मैच सेंट्रल अकैडमी भीलवाड़ा और बड़ा महुआ के बीच हुआ जिसमें सेंट्रल अकैडमी भीलवाड़ा विजेता रही प्रतियोगिता गुरुवार से रविवार तक चलेगी। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी महिपाल सिंह, विकास अधिकारी त्रिलोकाराम दया, सीबीईओ प्रहलाद पारीक, पंचायत समिति सदस्य आशा देवी सरगरा, ज्वेलर्स एसोसिएशन अध्यक्ष राजमल बणवट, कान सिंह चुंडावत, प्रभु लाल गुर्जर, नरेंद्र शर्मा, राजेंद्र गुर्जर, कल्याण सिंह चुंडावत, लादू दास वैष्णव, बाल मुकुंद झंवर, अमित कुमावत सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें