नकाबपोश चार बदमाशों ने युवक को घेरकर की मारपीट, बाइक सहित पुलिया से धकेला, मांदलिया गायब

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। सूल्तानपुरा के एक युवक को रात में घर से गांव जाते समय दो बाक पर सवार चार नकाबपोश बदमाशों ने मारपीट करने के बाद पुलिया से गिरा दिया। इससे वह घायल हो गया। झगड़े के दौरान पीडि़त के गले में पहने तीन में से दो मांदलिये तो मिल गये, लेकिन एक मांदलिया नहीं मिला। युवके पिता ने गुलाबपुरा थाने में के स दर्ज करवाया है।
पुलिस ने बीएचएन को बताया कि सूल्तानपुरा के रामदेव पुत्र रायमल बैरवा  ने गुलाबपुरा थाने में दी शिकायत में बताया कि उसका बेटा भगचंद 30 अक्टूबर को रात करीब दस बजे गांव से रुपाहेली कलां जाने के लिए रवाना हुआ। चतरपुरा होते हुए सड़क पर नाडी के घुमाव पर भागचंद पंहुचा था कि वहां  दो बाइक पर चार लोग आये, जो मुंह पर कपड़ा बांधे हुये थे। इन लोगों ने भागचंद को रोका। उसके साथ बिना किसी कारण के मारपीट की। भगचंद को बाइक सहित पुलिया से नीचे गिरा दिया। भागचंद के गले मे तीन सोने के मांदलिये थे, जो झगड़े मे गले से टुटकर गिर गये। इनमें से दो तो मिल गए, एक नही मिला।  फिर भागचंद, नाले से बाइक निकाल कर अपने सुसराल देवीपुरा (रुपाहेली) पहुंचा। साले सांवरलाल को घटना की जानकारी दी। साला, उसे गुलाबपुरा अस्पताल ले गया, जहां उसे भर्ती कर लिया गया। मुंह पर गंभीर चोट आने से वह बोल नहीं पा रहा था। इसके चलते पिता ने अब इस वारदात की रिपोर्ट गुलाबपुरा थाने में दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा