ऑफिस में एसपी, एसएचओ को दे रहे थे चोरी-लूट पर अंकुश के आदेश, बाहर लुटेरे चेन लूट को अंजाम दे भागे

 

  भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा में गुरुवार को जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू  अपने कार्यालय के सभागार में अपराध और अपराधियों पर अंकुश का एसएचओ को पाठ पढ़ा रहे थे, तभी शहर में बदमाशों ने एक बुजुर्ग महिला के गले से चेन मय पैंडल के झपट ली ओर फरार हो गये।  
जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धू ने गुरुवार को सभागार में जिले के एएसपी, डीएसपी व एसएचओ की क्राइम मीटिंग आहूत की। सुबह दस बजे यह मीटिंग शुरु हो गई। मीटिंग में पुलिस अधीक्षक सिद्धू ने जिले में चोरी, नकबजनी, लूट और चेनस्नेचिंग की बढ़ती वारदातों को गंभीरता से लेते हुये एसएचओ से कहा कि इस तरह की वारदातों को कंट्रोल किया जाये। इसके लिए गश्त को प्रोपर किया जाये। थानों से ज्यादा से ज्यादा  बीट लगाये जाये। साथ पूर्व में चालानशुदा अपराधियों पर नजर रखकर उन्हें टटोलते हुये गहनता से पूछताछ की जाये। 
उन्होंने कहा कि अपराध और अपराधियों पर पूरी तरह अंकुश लगाया जाये। सिद्धू ने थाना अधिकारियों से कहा कि थानों आने वाले परिवादियों को तुरंत सुनें और कार्रवाई करें। उन्होंने हालही में बजरी माफियाओं के वाहनों से हुई दुर्घटनाओं को गंभीरता से लेते हुये थाना प्रभारियों को आदेश दिया कि बजरी परिवहन करने वाले वाहन सड़कों पर नहीं चले। 
पुलिस अधीक्षक ने एक वर्ष से अधिक लंबित मुकदमों के साथ ही अन्य पैंडिंग मामलों, मालखाना आदि का निस्तारण करने, एमवी एक्ट, इंस्दादी कार्रवाई करने आदि आदेश दिये। इस मीटिंग में एएसपी, डीएसपी के साथ ही शहर व जिले के थाना प्रभारी मौजूद रहे। बता दें कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में यह मीटिंग सुबह दस से रात आठ बजे तक चली। इस बैठक के दौरान ही शहरी क्षेत्र में बाइकर्स ने एक वृद्धा से सोने की चेन लूट ली।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत