मंगरोप की बेटियों ने कुश्ती में लहराया जीत का परचम
मंगरोप(मुकेश खटीक | सहाड़ा ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सोनियाणा 64 वी जिला स्तरीय 4 दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता 140 लड़को एवं 60 लड़कियों ने भाग लिया।महात्मा गांधी गवर्नमेंट स्कूल मंगरोप की वरिष्ठ शारीरिक शिक्षिका रेखा कुमारी खटीक ने बताया कि सहाड़ा ब्लॉक के सोनियाणा गांव की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 64 वी जिला स्तरीय 4 दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में मंगरोप स्कूल की 9 बालिकाओ ने भाग लिया।19 वर्षीय कुश्ती प्रतियोगिता के 62 किलो भार में रेणु खटीक,55 किलो भार में प्रियंका दरोगा,72 किलो भार में काजू जाट प्रतिद्वंदियों को प्रास्त कर प्रथम स्थान पर रही जबकि 53 किलो भार में ललिता जाट,68 किलो भार में काजल खटीक,50 किलो भार में करीना गुर्जर आदि छात्राओं ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय और गाँव का मान बढ़ाया।17 वर्षीय कुश्ती प्रतियोगिता में 61 किलो भार में चेतना सोलंकी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया,49 किलो भार में सविता माली,53 किलो भार में अंजली कछावा ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय परिवार का गौरव बढ़ाया। गांव पहुंचने पर कुश्ती में जीत कर आई हुई बेटियों का विद्यालय परिवार और उनके परिजनों ने स्वागत सत्कार किया। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें