पिता की हत्या और बेटी करने वाली गैंग पुलिस गिरफ्त में, श्रीजी का खेड़ा में हुई थी वारदात

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। दो माह पहले बनेड़ा थाने के श्रीजी का खेड़ा गांव में चोरी के दौरान एक व्यक्ति पर हमला कर हत्या करने के मामले का बनेड़ा पुलिस ने खुलासा करते हुये 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि चोरों ने मृतक की बेटी पर भी वारदात के दौरान हमला किया था। 
बनेड़ा पुलिस के अनुसार, बनेड़ा थाने के सालरिया ग्राम पंचायत के श्रीजी खेड़ा गांव में अगस्त में चोरों ने कुछ मकानों पर धावा बोला था। इस बीच, एक मकान में घुसे चोरों ने सोये हुये पिता-पुत्री पर हमला कर दिया था। इससे पहले गृहस्वामी की बेटी की पहनी करंगती खोल दी। बेटी की नींद खुली तो वह चिल्लाई। इस पर पिता  लादू लाल खारोल भी जाग गए ।
इसके बाद लादूलाल व चोरो ंके बीच संघर्ष हुआ। चोरों ने लादूलाल खारोल पर वार किया जो सिर में लगा। इसके बाद बदमाश भाग छूटे। बाद में लादूलाल की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई थी। पुलिस ने हत्या व लूट का मामला दर्ज कर जांच शुरु की। 
इसबीच सूचना मिली कि मुखबिर और साइबर टीम के से सूचना मिली कि  एक संदिग्ध व्यक्ति मांडल में किसी कार्यक्रम में उपस्थित आया है, जो श्रीजी खेड़ा में हुई वारदात में शामिल हो सकता है। पुलिस ने मांडल पहुुंच कर उक्त संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इसके बाद मांडल के दो और चित्तौडग़ढ़ जिले के तीन लोगों को हत्या व लूट के आरोप में बापर्दा गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि पकड़े गये बदमाश खूंखार और अपराधी किस्म के हैं जिन पर पहले भी लूट और हत्या के मामले दर्ज हैं । इन आरोपितों में प्रकाश व अनिल कंजर मांडल, राकेश कंजर, नारायण  व चिया उर्फ पप्पू कंजर निवासी भदेसर चित्तौडग़ढ़ हाल  मेवदा कंजर कालोनी, कपासन निवासी शामिल हैं। पुलिस इन बदमाशों से पूछताछ कर गहने बरामद करने का प्रयास कर रही है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा