लूट का खुलासा, तीन गिरफ्तार, बाल अपचारी निरुद्ध, गहने बरामद
चित्तौडग़ढ़ बीएचएन। भीलवाड़ा में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन बदमाश चित्तौडग़ढ़ जिले की साड़ास पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों ने भीलवाड़ा के साथ ही चितौडग़ढ़ और सिरोही जिलों में भी लूट करना कबूल किया है। पुलिस ने एक बाल अपचारी को निरुद्ध कर लूटे गये गहने बरामद किये हैं। आरोपी अपने शौक पूरे करने के और शराब पार्टी के लिए वारदात करते थे। अकेला देखकर करते मारपीट, लूट लेते थे गहने | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें