विद्यालय को लिया गोद, विद्यार्थियों को दी लेखन सामग्री व खाने पीने की सामग्री
भीलवाड़ा । राउंड टेबल इंडिया एवं लेडीस सर्कल इंडिया के भीलवाड़ा डिवीजन BRT370 एवं BLC198 ने ग्राम पंचायत कारोई संस्कृत विद्यालय को गोद लिया। सदस्यों ने विद्यार्थियों को लेखन सामग्री वह खाने पीने का सामान भेट किया एवं भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित कर सबने मिलकर विद्यालय में बाल दिवस मनाया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कारोई सरपंच भगवती लाल टेलर, BRT370 अध्यक्ष कविश नाहर एवं BLC198 अध्यक्षा पलक मानसिंहका ने बताया की टेबलर निरव जैन एवं सर्कलर सकीना बोहरा ने इस कार्यक्रम का नेतृत्व किया। कार्यक्रम में इकाई अध्यक्ष उमाशंकर तिवारी व विद्यालय संस्था प्रधान मंजू पुरोहित व गांव के गणमान्य व्यक्ति तथा विद्यालय के सभी बच्चे उपस्थित रहे। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें