धौड़ के खिरेश्वर महादेव मंदिर पर सात दिवसीय कार्तिक मेला पूर्णिमा को
पीपलूंद (दुर्गेश रेगर) । जहाजपुर क्षेत्र में पौराणिक ऐतिहासिक धौड.नगरी मे स्थित खिरेश्वर महादेव मंदिर पर 7 दिवसीय कार्तिक पूर्णिमा को मेला लगेगा | महादेव मंदिर के पुजारी मोहन पुरी, ने बताया कि आज सोमवार चतुर्दशी को विशाल जागरण ओर कल मंगलवार से कार्तिक पूर्णिमा को 7 दिवसीय मेले का शुभारंभ हो जाएगा जो 1 सप्ताह तक चलेगा | इस मेले का आयोजन लगभग कई वर्षों से चला आ रहा है | जो पिछले 2 वर्षों से कोरोना वायरस जैसी भयानक महामारी के कारण यह मेला नहीं लग सका । इस वर्ष यह मेला भरपूर लगेगा । जिसको दूर-दूर से लाखों की तादाद में श्रद्धालुओं की जनसंख्या मेला देखने को उमड़ पड़ती है | जिससे मेले में काफी भीड़ रहती है | इस मेले में डोलर, चकरी, झूले, और सभी प्रकार की इत्यादि दुकानों का जमावड़ा आकर लग गया हे । जिससे कार्तिक पूर्णिमा के पहले ही मेले जैसी रौनक नजर आने लग गई । सभी छोटे-मोटे दुकानदारों ने अपने-अपने सामानों को सजाकर अपनी दुकान मेले के लिए व्यवस्थित कर रहे हैं | ताकि मेले में आने वाले श्रद्धालु खरीदारी कर सकें । पिछले 2 सालों से कोरोना की वजह से यह मेला नहीं भर सका । इस बार यह मेला खूब जमकर भरने की उम्मीद है । |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें