जेनिथ इंटरनेशनल स्कूल के दो छात्रों का राज्य स्तर पर चयन
मांडल (चन्द्रशेखर तिवाड़ी) 66 वी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में स्काय मार्शल आर्ट 14 वर्षीय प्रतियोगिता में माण्डल कस्बे की जेनिथ इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा 8 के छात्र जयदेव गुर्जर ने 36 किलो समूह में राउप्रावि बेरा को एवं दिलखुश कीर ने 47 किलो समूह में राउप्रावि हरिपुरा के बालक को हरा कर जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तर पर प्रतियोगिता में योग्यता हासिल की। ये दोनों छात्र राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने मॉडर्न डिफेंस स्कूल, शिवगंज, सिरोही जाएंगे। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें