पौते को बुलेट से कुचलने की कोशिश, उलाहना देने पर दादा को मिली धमकी, तलवार से दरवाजे पर किये वार, क्रॉस केस दर्ज
भीलवाड़ा बीएचएन। आजाद नगर में कुंभा स्कूल के पीछे एक बच्चे को बुलेट से कुचलने के प्रयास में युवक ने टक्कर मार दी। इतना ही नहीं, इस घटना का उलाहना देने पर बच्चे के दादा को उसके दो बेटों सहित जान से मारने की आरोपितों ने धमकी दी ओर मकान के दरवाजे पर तलवार से वार किये। वहीं दूसरे पक्ष ने भी मारपीट कर रुपये छीनने के आरोप लगाते हुये प्रतानगर थाने में रिपोर्ट दी। पुलिस ने परस्पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें