विहिप द्वारा बनेड़ा उपखण्ड में हितचिंतक अभियान शुरू
बनेड़ा (प्रहलाद तेली)। विश्व हिन्दू परिषद् के देशव्यापी हितचिंतक अभियान के तहत बनेड़ा उपखण्ड के ग्रामीण क्षेत्रों में भी शुरू कर दिया गया। आज कई गाँवो में इसकी शुरुआत हुई। रायला ग्राम में पूर्व बजरंग दल संयोजक, पूर्व सरपंच रायला शिवदयाल छीपा सहित सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने घर घर, हर घर हितचिंतक अभियान की शुरुआत की । आज रायला, लाम्बिया खुर्द, बालेसरिया सहित कई गाँवो की शुरुआत हुई। विहिप प्रान्त समरसता अभियान के बद्रीलाल सोमानी ने बताया कि हर तीन वर्ष में यह सदस्यता अभियान होता है, विहिप में इसको हितचिंतक अभियान कहते है, प्रखंड अध्यक्ष रामनिवास सुथार ने अभियान की शुरुआत करते बताया की बनेड़ा प्रखंड में 5100 परिवार इस वर्ष अभियान से जोड़ेंगे। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें