लड़कियों की खरीद-फरोख्त के मामले की जांच के लिए पंडेर पहुंचे राष्ट्रीय बाल आयोग अध्यक्ष
भीलवाड़ा (हलचल)। भीलवाड़ा जिले में स्टाम्प पर लड़कियों की खरीद फरोख्त मामले सहित बाल अधिकारों के हनन की परिवेदनाओं की जांच के लिए राष्ट्रीय बाल आयोग अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो भीलवाड़ा पहुंच बाद वह पंढेर के लिए रवाना हो गए जहां महिलाओं की खरीद-फरोख्त के मामले की जांच करेंगे राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष कानूनगो प्रात: ट्रेन से भीलवाड़ा पहुंचें । यहां से वे सर्किट हाउस में कुछ देर रूकने के बाद पंढेर पहुंचे जहां वह महिलाओं के खरीद-फरोख्त के मामले में जांच पड़ताल करेंगे। विज़िट में उनके साथ राजस्थान बाल आयोग के पूर्व सदस्य डॉ. शैलेंद्र पण्ड्या, प्रशासन के आला अधिकारी एवं पुलिस विभाग के अधिकारी है l लौटकर भीलवाड़ा के आस पास के क्षेत्रों का जायजा लेंगे। इनमें बाल गृह, बालिका गृह, कोई पुलिस थाना और महात्मा गांधी चिकित्सालय का निरीक्षण शामिल है। कानूनगो सायं 4 बजे जिला कलक्टर कार्यालय में इन मुद्दों पर जिला अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और सायं 6 बजे भीलवाड़ा से उदयपुर के लिए प्रस्थान कर जायेंगे। उदयपुर में रात्रि विश्राम के बाद 8 अगस्त को डबोक एयरपोर्ट से हैदराबाद के लिए रवाना होंगे। उल्लेखनीय है कि भीलवाड़ा जिले में पंडेर और उसके बाद मांडलगढ़ में महिलाओं के स्टाम्प पर बेचे जाने का मामला पिछले दिनों मीडिया में उछला था। जांच में यह पुराना निकला लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए कानूनगो ने भीलवाड़ा का रूख किया है और यहां वे जांच कर इस मामले की सत्यता जांचेंगे। कानूनगो के भीलवाड़ा आगमन को लेकर जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया और अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें