गोलीकांड का खुलासा-रघुवीर तापडिय़ा गिरफ्तार, बाल अपचारी निरुद्ध

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। शहर के बड़ला चौराहे पर फायरिंग की सनसनीखेज घटना का कोतवाली पुलिस ने मात्र 10 घंटे के अंतराल में खुलासा करते हुये रघुवीर उर्फ कालू तापडिय़ा को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया है। इन दोनों को पुलिस काछोला थाने के भग्गूनगर से दबोच कर यहां लाई। वारदात का खुलासा अजमेर रेंज आईजी रूपिंद्रसिंह ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में किया। वारदात में काम ली स्कूटी व हथियार भी बरामद कर लिये गये।  

 आईजी सिंह ने बताया कि हुसैन कॉलोनी, गली नंबर पांच के निवासी फिरोज खान पुत्र मुंशी खान ने हत्या का केस कोतवाली में दर्ज करवाया था। इस रिपोर्ट में फिरोज ने बताया कि 24 नवंबर को दोपहर तीन से सवा तीन बजे के बीच उसका छोटा भाई इब्राहिम व रुकनुद्दीन खान उर्फ टोनी घर से आजाद चौक की ओर जा रहे थे। बड़ला चौराहे पर विश्वास जांगिड़ की दुकान के बाहर पहुंचे थे कि पहले से घात लगाकर बैठे बदमाशों ने इब्राहिम व रुकनुद्दीन पर गोलियां चलाई। इब्राहिम के सीने पर गोली लगी। इससे दोनों भाई घायल हो गये। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां इब्राहिम की मौत हो गई। इस घटना की सूचना टोनी ने परिवादी को फोन कर दी थी।  

 आईजी सिंह ने बताया कि हत्याकाण्ड की गंभीरता और संवेदनशीलता को देखते हुये जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू  द्वारा हत्याकाण्ड के निष्पक्ष एवं जल्द खुलासें के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय ज्येष्ठा मैत्रयी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा चंचल मिश्रा के निर्देशन में डीएसपी सिटी नरेन्द्र दायमा, डीएसपी सदर रामचन्द्र चौधरी, डीएसपी सीकाउ के सुपरविजन में वारदात के शीघ्र खुलासे और गिरफ्तारी के लिए शहर के विभिन्न थानों के जाब्ते, डीएसटी व साइबर सेल की संयुक्त टीम का गठन किया गया।  इस टीम ने काछोला थाने के भग्गू नगर इलाके से मामले में दो जनों को डिटेन किया। इनमें से  दारुगोदाम के पास आरके कॉलोनी में रहने वाले आरोपित रघुवीर उर्फ कालू 22 पुत्र किशोर तापडिय़ा व एक बाल अपचारी शामिल हैं। दोनों को भीलवाड़ा लाकर हत्या मामले में तफ्तीश की गई। वारदात कबूल करने पर पुलिस ने रघुवीर तापडिय़ा को गिरफ्तार व बाल अपचारी को डिटेन कर लिया। पुलिस का कहना है कि हत्या में काम लिया हथियार व स्कूटी भी बरामद कर ली गई।  बता दें कि पुलिस की कड़ी नाकाबंदी के बावजूद दोनों बचकर शहर से भग्गू नगर तक पहुंच गये।  


 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली