उदयपुर में रेल लाइन उड़ाने का प्रयास,वहां मिला बारूद भीलवाड़ा के व्यापारी का!, 3 आरोपी गिरफ्तार ,मुआवजा नहीं मिलने से थे खफा
उदयपुर उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे ट्रैक पर ओडा पुल पर ब्लास्ट मामले मैं वहां मिले बारूद का जुड़ाव भीलवाड़ा के एक एक्सप्लोसिव कटोबारी से हुआ है। इसका जल्दी खुलासा हो जाएगा इस बीच एसओजी द्वारा इस मामले का पर्दाफाश करते हुए 3 आरोपी को गिरफ्तार किया है एक बाल अपचारी भी बताया गया है यह बात भी सामने आई है कि रेलवे ट्रैक पुल बनाने के लिए जो जमीन काम ली गई थी उसका मुआवजा नहीं दिया जाने से यह लोग नाराज हैं पकड़े गए लोगों के नाम धुलचंद, प्रकाश व विष्णु बताए गए और एकलिंगपुरा के रहने वाले हैं यह खुलासा एटीएस के एडीजी अशोक राठौड़ ने किया है। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों को उनकी जमीन के बदले मुआवजा दिया जाना था वह नहीं मिला और नौकरी भी मि थी वह भी नहीं मिली इसी को लेकर इन तीनों ने प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए यह कदम उठाया और रेलवे पुल पर धमाका किया राठौड़ ने कहा कि अभी इस मामले में गहन पूछताछ जारी है और पड़ताल के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी एक सवाल के जवाब में कहां की बारूद सप्लाई करने वाले एक स्थानीय व्यक्ति को भी हिरासत में लिया है इन तीनों ने ट्रेन निकलने के बाद धमाके मामले का कनेक्शन अब भीलवाड़ा और धौलपुर सेजुड़ा पाया गया है। बताया गया कि धमाके में इस्तेमाल हुआ विस्फोटक धौलपुर की आरईसीएल फैक्ट्री सेअजमेर की कृष्णा सेल्स फर्म को सप्लाई हुआ था। जांच एजेंसियों के अधिकारी धौलपुर पहुंचे हैं। नदी में मिली सभी जिलेटिन छड़े धौलपुर की फैक्ट्री में ही निर्मित हुए है। क्योंकि बरामद सभी छड़ो में बारकोड़ भी लगा हुआ है। जिलेटिन के छड़ धौलपुर में निर्मित इस मामले को लेकर आ आरसीईएल फैक्ट्री के एचआर प्रबंधक बीएन श्रीवास्तव ने बताया कि ओढ़ा रेलवे ब्रिज पर जो ब्लास्ट हुआ है। उसमे इस्तेमाल हुए जिलेटिन के छड़ धौलपुर की आरसीईएल फैक्ट्री से निर्मित थी। फैक्ट्री के रिकार्ड के मुताबिक 23 मार्च 2022 को अजमेर की कृष्णा सेल्स निजामपुरा मैगजीन को 15 टन सप्लाई हुए थे। मैगजीन के मालिक भीलवाड़ा के गुलाबपुरा निवासी राजेंद्र कुमार बाहेती की डिमांड पर एक ट्रक माल अजमेर भेजा गया था। इसका उल्लेख डाटा रिकार्ड में भी उपलब्ध है। इस संबंध में विस्तृत जांच पड़ताल की जा रही है उल्लेखनीय की भीलवाड़ा में कुछ सालों पहले धौलपुर फैक्ट्री से ही 100 से ज्यादा बारूद के ट्रक खड़े हुए थे और उसका जुड़ाव भी भीलवाड़ा सही था इस संबंध भीलवाड़ा मध्यप्रदेश में कई मामले भी दर्ज हुए थे और भीलवाड़ा के एक दंपति सहित कई लोग गिरफ्तार भी किए गए थे
|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें