ट्रैक्टर की टक्कर से स्टूडेंट की मौत, एक घायल, बजरी से भरा ट्रैक्टर रोकने की कोशिश पर थानेदार पर चढ़ाने का प्रयास , ग्रामीणों के पत्थर फेंकने पर चालक ट्रैक्टर छोड़ भागा

 


 

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- बड़लियास थाना क्षेत्र में अवैध बजरी दोहन थमने का नाम नहीं ले रहा है, और तेज रफतार बजरी के वाहनों से एक के बाद एक कई हादसे हो रहे हैं, जिसमें आमजन काल की मौत में समा रहा है, लेकिन हादसे के बाद जिम्मेदार प्रशासन छोटी कार्रवाई कर फिर से अवैध खनन को बढ़ावा दे रहे हैं | जिसके चलते दिन हो या रात सड़कों व गलियों पर सरपट बजरी के भरे वहां दौड़ते हुए नजर आते हैं, जो किसी बिना भय के तेज रफ्तार से सकड़ी गलियों से भी गुजर जाते हैं | ऐसा ही मामला आज बड़लियास थाना कस्बे के चवरा के हनुमान जी के पास देखने को मिला, जहां तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल हो गए, जिनको पुलिस ने जिला चिकित्सालय में पहुंचाया | जहां एक स्कूली छात्र की मौत हो गई | वहीं दूसरा जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है | इतना ही नहीं बेलगाम बदमाशों ने पुलिस पर भी ट्रैक्टर चढ़ाकर कुचलने का प्रयास किया | जिसके बाद ग्रामीणों ने पत्थर फेंकना शुरू किया, तो चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया, ट्रैक्टर कुछ दूर चलने के बाद खाई में गिर गया |सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों में अवैध बजरी को लेकर भारी आक्रोश देखने को मिला | सुचना मिलने पर कोटड़ी पुलिस उपाधीक्षक पवन कुमार भदोरिया मौके पर पहुंचे | थाना प्रभारी शिवचरण ने बताया कि आज शाम को चवरा के हनुमान जी के पास एक ट्रैक्टर के बाइक के टक्कर मारने की सूचना मिली, सूचना पर मैं मय जाब्ता मौके पर पहुंचा, जहां पर बजरी से ट्रैक्टरे आ रहे थे, जिनको मेंने रोकना चाहा तो, एक ट्रैक्टर चालक ने मुझ पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया, तो लोगों ने पत्थर फेंकने शुरू किए, जिस पर ट्रैक्टर चालक चलते ट्रैक्टर को छोड़कर मौके से भाग गया, ट्रैक्टर कुछ दूर चलने के बाद पलटी खा गया, गनीमत रहेगी इसकी चपेट में कोई नहीं आया वरना एक और बड़ा हादसा हो सकता था | इस हादसे में दो युवक घायल हो गए, जिसमें एक ने स्कूल यूनिफार्म पहन रखा था, जिसे संभवत यह स्कूली छात्र हो सकता है | दोनों घायलों को एएसआई राम सिंह मीणा ने निजी वाहन की मदद से जिला चिकित्सालय में पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्रहलाद पिता लक्ष्मण दरोगा उम्र 20 वर्ष निवासी पीपल्दा थाना मांडलगढ़ को मृत घोषित किया, वही हेमराज पिता गोदू जाट निवासी महुआ मानपुरा थाना मांडलगढ़ का प्राथमिक उपचार जारी है | दूसरी ओर क्षेत्र में लगातार हो रहे बजरी खनन को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला | वही दो ट्रैक्टर चालक पुलिस को आता देख कर ट्रैक्टर को भगाकर ले जाने में कामयाब हो गए | इससे पूर्व भी बजरी दोहन करने वाले वाहनों ने कई लोगों को मौत के घाट सुला दिया, लेकिन फिर भी प्रशासन द्वारा छोटी मोटी कार्रवाई करने के बाद बजरी माफिया फिर से अपना आतंक शुरू कर देते हैं | जिसके चलते आमजन का किसी भी रास्ते पर चलना मौत को गले लगाने का सामान है ||

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा