मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना और नि:शुल्क यूनिफॉर्म वितरण कार्यक्रम का राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में हुआ शुभारंभ


फूलियाकलां ( प्रकाश तोषनीवाल )स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मे मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना और नि:शुल्क  यूनिफॉर्म वितरण का शुभारंभ किया गया । राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मे शाहपुरा प्रधान प्रतिनिधि धर्मराज चाडा़ के मुख्य आतिथ्य मे कार्यक्रम आयोजित किया गया वहीं राउमावि मे कार्यक्रम मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित सरपंच आजाद राव के मुख्य अतिथि में किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के दीपदान एवं माल्यार्पण के साथ की गई । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा शुभारंभ कार्यक्रम का ऑनलाइन प्रसारण भी यूट्यूब लिंक के माध्यम से अतिथियों के समक्ष विद्यार्थियों को सुनवाया और दिखाया गया । इसके तत्पश्चात कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कार्यवाहक प्रधानाचार्य राउमावि हरकचंद रैगर ने उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया । कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत फूलिया कला के उपसरपंच हरि सिंह लामरोड , पूर्व सरपंच किशनलाल गोदारा , पूर्व सीआर जगदीश जाट , भामाशाह जसवंत राव , वार्ड पंच कबीर मोहम्मद कुरेशी ,हबीब नीलगर , समाजसेवी रामधन खरुड , पंचायत समिति सदस्य रामघणी देवी रेगर और भामाशाह सुभाष चंद्र लड्ढा उपस्थित रहे । अतिथियों के द्वारा विद्यार्थियों को नि:शुल्क यूनिफॉर्म वितरित की गई और विद्यार्थियों को स्वयं अपने हाथों से दूध पिलाकर मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना का शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों के अभिभावकों की भी भागीदारी रही । अभिभावकों से भी विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म वितरित की गई । यूनिफॉर्म प्राप्त करके विद्यार्थी और उनके अभिभावक प्रफुल्लित नजर आए । कार्यक्रम के दौरान विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा । कार्यक्रम का संचालन बसंत कुमार नौलखा ने किया ।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली