आरक्षित भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाया
भीलवाड़ा । आसींद उपखंड के दडावट पंचायत मुख्यालय के ग्राम सोपुरा के मॉडल स्कूल के पास के आराजी नंबर 86 वह 349 बटा 87 सेट ए पार्ट आरक्षित भूमि पर विगत वर्षों से लोगों द्वारा अवैध अतिक्रमण कर रखा था राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सोपुरा के विद्यालय भवन एवं खेल मैदान के लिए प्रस्तावित भूमि को राजस्व अधिकारी तहसीलदार भंवर लाल सेन के नेतृत्व में टीम का गठन कर राजस्व टीम प्रभारी रेवेन्यू इंस्पेक्टर बालू राम कुमावत रामप्रसाद बलाई पटवारी गण प्रहलाद सिंह गुर्जर सुभाष विश्नोई नरेंद्र कटारिया ग्राम पंचायत दडावट ग्राम विकास अधिकारी जसविंदर सिंह वह पुलिस जाब्ता बदनोर जा प्रभारी रामलाल एसआई के नेतृत्व में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जाब्ता मौके पर रहकर निर्विवाद अतिक्रमण हटाया गया तथा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सोपुरा के नाम प्रस्तावित भूमि को पूर्ण रूप से खाली कराई गई। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें