जमकर भरा धौड खीरेश्वर महादेव का कार्तिक पूर्णिमा मेला, उमड़ी लाखों श्रद्धालुओं की भीड, मंत्री धीरज गुर्जर भी पहुंचे
जहाजपुर/भीलवाड़ा (दुर्गेश रेगर पीपलूंद)। भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर क्षेत्र के धौड़ नगरी में स्थित छोटे पुष्कर के नाम से प्रसिद्ध खीरेश्वर महादेव मंदिर पर कार्तिक पूर्णिमा का मेला मंगलवार को पहले दिन को खूब जमकर भरा लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ मेला देखने के लिए उमड़ पड़ी 2 साल से कोरोना के कारण यह मेला नहीं लग सका जो इस वर्ष खूब जमकर मेला लगा इस मेले में पहुंचे युवक-युवतियां और महिलाएं छोटे बच्चे बच्चियों ने डोलर चकरी मे झूला झूल कर मेले का आनंद लिया मेले में आए श्रद्धालुओं ने जमकर खरीदारी की और यह मेला श्रद्धालुओं में चर्चा का विषय बना हुआ है कि कोरोना के 2 साल पश्चात यह मेला खूब जमकर लगा। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें