रोडवेज को पीछे से ट्रेलर ने मारी टक्कर, तीन यात्री घायल, एक गाय की मौत, आंगनबाड़ी का पोषाहर बना हादसे का कारण

 


  मांडलगढ़ दिनेश सनाढ्य। भीलवाड़ा -कोटा मार्ग स्थित लाडपुरा के नजदीक रोडवेज को पीछे से आये ट्रेलर ने टक्कर मार दी। हादसे में बस का पिछला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में तीन यात्री घायल हो गये, वहीं एक गाय की मौत हो गई और दो अन्य चोटिल हो गई। बता दें कि डिवाइडर पर डाला गया आंगनबाड़ी का पोषाहार खाती  गायों को बचाने के प्रयास में ट्रेलर बेकाबू होने से यह हादसा हुआ। 
बता दें कि रोडवजे बस कोटा से जौधपुर जा रही थी। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 पर लाडपुरा के नजदीक पीछे से आये ट्रेलर ने रोडवेज को टक्कर मार दी। हादसे में बस का पिछला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रसत हेा गया। हादसे में तीन बस यात्री घायल हो गये। वहीं एक गाय की मौत हो गई और दो अन्य जख्मी हो गई। 
प्रत्यक्षदर्शियों ने बीएचएन को बताया कि ट्रेलर तेज गति से आरहा था। राजमार्ग के डिवाइडर पर आधा दर्जन गायें आंगनबाड़ी में वितरित पोषाहर को  ख़ा रही थी। ऐसे में ट्रेलर चालक ने गायों को बचाने का प्रयास किया, जिससे ट्रेलर बेकाबू होकर रोडवेज से जा भिड़ा। दुर्घटना की सूचना  पर लाडपुरा पुलिस चौकी से हेड कांस्टेबल रामावतार व हाइवे पेट्रोलिंग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि हादसे में घायल तीन लोगों में रामलाल  पुत्र सांवला निवासी हेमनिवास, सीता बाई पति गणेश निवासी बिजौलियां, नरेश पुत्र सोहनलाल निवासी माजीसाहब का खेडा  शामिल हैं। इनके अलावा कुछ और लोगों को हल्की चोटें आने की बात सामने आई है। कहा जा रहा है कि इन घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।  
परन्तु अब देखने वाली बात यह है कि राजमार्ग पर आंगनबाड़ी में वितरित होने वाले पोषाहर को कौन डालकर गया है। यह पोषाहार करीब एक किवंटल है।

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा