डाबला में आयोजित होने वाली हॉकी खेलकूद प्रतियोगिता सफल संचालन हेतु रखी बैठक

 


रायला | डाबला की राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में आयोजित होने वाली 66वी जिला स्तरीय छात्र छात्रा 14 वर्ष की खेलकूद प्रतियोगिता हॉकी खेल का उद्घाटन 13 नवंबर को किया जाएगा इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यालय सत्तर पर एक बैठक रखी गई जिसमे संस्था प्रधान सुनीता मीणा ने बताया कि इस टूर्नामेंट में कम से कम 25 टीमें भाग लेगी विद्यालय में प्रतियोगिता सफल संचालन हेतु सभी ग्रामवासी जनप्रतिनिधि ग्राम पंचायत के सरपंच प्रदुमन सिंह व विभाग से लगे हुए शारीरिक शिक्षक राजेंद्र कुमार सामरिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लोटियास उपस्थित थे संस्था प्रधान सुनीता मीणा ने बताया कि खेल ग्राउंड खेलने के लिए दो मैदान तैयार किए गए हैं लाइट पानी मेडिकल सुविधा छात्रों की व्यवस्था छात्रों की व्यवस्था अलग-अलग जगह की गई है निर्णायक मंडल टीम प्रभारी ठहरने के लिए माकूल व्यवस्था की गई है सीबीओ कार्यालय से नियुक्त कर्मचारियों को कार्यालय का कार्य मैदान व्यवस्था में ड्यूटी लगा दी गई है निर्णायक मंडलों की नियुक्ति जिला शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा नियुक्ति की जा चुकी है मुख्य तकनीकी सलाहकार छात्र छात्रा से चर्चा कर मैदान खेल सामग्री सभी तरह की माकूल व्यवस्था कर दी जाएगी इस मौके पर रामेश्वर लाल बालदी CBEO बनेड़ा ने प्रधानाध्यापिका सुनीता मीणा से चर्चा कर जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता की आवश्यक जानकारी ली इस मौके पर रामेश्वर लाल बाल दी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने संस्था प्रधान वे सभी स्टॉप प्रतिनियुक्ति पर लगे हुए कर्मचारियों को निर्देश दिए किसी भी प्रकार की कोई भी व्यवस्था में कमी न हो  छात्राओं का ठहराव अलग व्यवस्था करें  लाइट पानी लेट बात की अच्छी व्यवस्था रहे संस्था प्रधान को निर्देश दिए तो महिला कर्मचारी की ड्यूटी छात्रों की ठहराव मैं सुपर विजन करें इस मौके पर सभी स्टाफ और निर्देश दिए कि कार्यालय कार्य खेल मैदान उपकरण खेल मैदान की व्यवस्था स्टेज व्यवस्था छात्र टीमों की अलग व्यवस्था पर उनके प्रभारी नियुक्त किये जाए इस मौके पर संस्था प्रधान ने भोजन व्यवस्था के बारे में भी बताया सरपंच साहब प्रद्युमन सिंह समस्त ग्राम वासियों का पूरा सहयोग खेलकूद प्रतियोगिता में मिल रहा है इस मौके पर सीवीओ बनेडा ने बताया कि खेलकूद में और किसी निर्णायक की जरूरत है तो आप मुझे तत्काल सूचित करें कार्यालय के द्वारा तत्काल नियुक्ति कर दी जाएगी इस मौके पर उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारी बंधु इस खेलकूद प्रतियोगिता का सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाए जिससे कि अपना ब्लॉक का नाम जिले स्तर पर रोशन हो सके इस मौके पर ग्राम पंचायत डाबला के सरपंच  प्रद्युमन सिंह ने छात्र-छात्राओं खिलाड़ियों के लिए किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी भोजन व्यवस्था इनाम व्यवस्था तेज व्यवस्था मैदान व्यवस्था पानी की व्यवस्था समस्त अरे ग्राम पंचायत वासियों द्वारा कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करते हुए किसी प्रकार की मेरी पंचायत में कोई कमी नहीं आने दूंगा जहां पर भी व्यवस्था की कमी आवे सांप और संस्था प्रधान को का मुझे तत्काल फोन करें या मुझे संपर्क करें इस मौके परPEEO /प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डाबला ने संपूर्ण व्यवस्था इस खेल को टूर्नामेंट में सफल संचालन हेतु दी है प्रधानाचार्य डाबला ने कहा कि मेरे क्षेत्र में खेल कूद प्रतियोगिता में इसी व्यवस्था की कमी नहीं आने दी जाएगी इस मौके पर गांव से ग्रामवासी महिपाल सिंह राठौड़ प्रह्लाद जी कुमावत शब्बीर मोहम्मद देवी  देवी  कुमावत  Smc थे इस मौके पर संस्था प्रधान ने बताया कि मेरेविद्यालय के कर्मचारी सिद्धार्थ घुसर अरविंद कुमार राधेश्याम विष्णु कुमार शर्मा पुनीत कुमार भारद्वाज रुचिका चौधरी नीलम कंवर चुंडावत अरविंद सिंह थे

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा