दो बच्चियों सहित देवरानी-जेठानी का अपहरण, घर से गायब हैं नकदी व गहने, केस दर्ज

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के हनुमान नगर थाना इलाके से देवरानी-जेठानी का दो बेटियों सहित अपहरण कर लिया गया। घर से नकदी व गहने भी गायब बताये जा रहे हैं। पुलिस ने महिलाओं के ससुर की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया। 
हनुमान नगर पुलिस ने बताया कि थाना सर्किल केएक गांव के व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दी कि उसके दो बेटों की पत्नियां 18 और 22 वर्ष का चार व दो साल की बच्चियों का अपहरण कर लिया गया। परिवादी का कहना है कि सुबह 11 बजे करीब  एक वैन आई, जिसमें  चेतन मीणा व विकास सवार थे। आस-पड़ौसियों से पता चला कि उसके बेटों की पत्नियों व दो बच्चियों का ये लोग अपहरण कर इटूंदा रोड की ओर ले गये। 
परिवादी का आरोप है कि ये लोग घर से 12 हजार रुपये व दोनों पुत्रवधुओं के गहने कड़े, चेन, कनगती, मंगलसूत्र, पायजैब, बच्चियों के कड़े , चेन और टोप्स भी गायब मिले। परिवादी व उसके परिवारवालों ने रातभर तलाश की तो पता चला कि  वह देवली है ।  शंका के आधार पर उसके मामा बंटी पुत्र रामकुवांर हाल कोटा रोड देवली के घर पर गए तो उसने कहा कि कुछ देर उसके घर रुकने के बाद चेतन का भाई व उसकी पत्नी मोटरसाइकिल पर आए थे। वे उन लोगों को बैठा कर ले गए। 
परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी पुत्रवधु व पौतियों के साथ अनहोनी की जा सकती है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत