महिलाओं से मारपीट, आंख और प्राइवेट पार्ट में मिर्च डाली, लाठी-सरियों से की मारपीट
कोटा जिले कैथून थाना इलाके में दबंगों ने खेत पर काम कर रहीं दो महिलाओं पर हमला कर दिया। दबंगों ने महिलाओं के साथ जमकर मारपीट की। आरोपियों ने महिला के आंख और गुप्तांग में मिर्च फेंक दी साथ ही डंडों और सरिए से बुरी तरह पीटा। दोनों घायल महिलाओं को इलाज के लिए कोटा के एमबीएस अस्पताल में में भर्ती करवाया गया है। चारणहेड़ी गांव निवासी पीड़ित धनराज सुमन ने बताया गांव में उनकी जमीन है। 2 बीघा जमीन को लेकर दादा के भाई के लड़कों से विवाद चल रहा है। सोमवार को उसका भाई और जीजा किसी काम से कोटा आए थे। वो खुद पत्नी की सोनोग्राफी करवाने कैथून गया था। घर में उसकी भाभी ज्योति और दीदी राजकरंदा, दीदी की बेटी किरण थी। तीनों दोपहर करीब 4 बजे घर से आधा किमी दूर खेत पर गई थीं। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें