किसान संघ का धरना कल
आकोला (रमेश चंद्र डॉड) किसानों को दिन के बजाय अब बिजली एक पारी रात में मिलेगी । पिछले 6-7 वर्षों से किसानों को सिंचाई हेतु थ्री फेस बिजली दिन में मिल रही थी पर अचानक राज्य सरकार ने किसान विरोधी निर्णय लेते हुए रात में बिजली देने का निर्णय किया जो एक पारी रात में दी जाएगी । छ सात वर्षों किसानों को बिजली कृषि कार्य हेतु दिन में दी जा रही है । भारतीय किसान के किसान हित को देखते हुए राज्य सरकार से मांग है कि अब से पूर्व बिजली जो दिन में दी जा रही थी उस को यथावत रखा जाए वह रात में किसानों को बिजली देने का आदेश वापस ले। इसके विरोध में भारतीय किसान संघ तहसील कोटड़ी तहसील मांडलगढ़ वह अन्य तहसीलों में भी इसके विरोध में ज्ञापन दिया जाएगा वह भारतीय किसान संघ कि इसमें मांग रहेगी कि पूर्ववर्ती समय के अनुसार किसानों को दिन में ही बिजली दिया जाए क्योंकि आने वाले समय में सर्दी का प्रकोप बढ़ने वाला है और सांप बिच्छू व अन्य जानवरों का भी किसानों को खतरा रहता है इससे पहले की सरकारों ने किसानों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए कृषि कार्य हेतु बिजली दिन में ही दी जा रही थी पर अचानक राज्य सरकार ने इसका विरोध में निर्णय लेते हुए किसानों को परेशान करने के लिए बिजली रात में देने का निर्णय किया भारतीय किसान संघ जिला भीलवाड़ा जिला कलेक्टर भीलवाड़ा को अति शीघ्र इस विषय के समाधान के लिए ज्ञापन दिया जाएगा इस विषय पर मुख्यमंत्री ऊर्जा मंत्री को इस बाबत ज्ञापन दिया जाएगा, 10 नवंबर को भारतीय किसान संघ के तहसील मंत्री रामपाल जाट ने बताया कि बड़े बड़लियास उप तहसील क्षेत्र के किसान कोटडी उपखंड कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें