उदयपुर ब्लास्ट के बाद डूंगरपुर में नदी में मिले जिलेटिन की छड़ों से भरे बोरे, बड़ी साजिश की आशंका

 


उदयपुर रेलवे ब्रिज ब्लास्ट मामला अभी सुलझा भी नहीं है। ब्लास्ट के चौथे दिन उदयपुर से करीब 70 किमी दूर डूंगरपुर जिले के आसपुर में जिलेटिन से भरे 10 बोरे नदी के पास पड़े मिले हैं। नदी के पानी में भारी मात्रा में विस्फोटक मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार डूंगरपुर के आसपुर से 10 किलोमीटर दूर भबराना गांव में स्थित सोम नदी पर बने पुल के पास ग्रामीणों ने नदी में 10 बोरे पड़े देखे। शक होने पर ग्रामीणों ने तुरंत नदी में कट्टे पड़े होने की सूचना तत्काल संबंधित थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही आसपुर थाना प्रभारी और आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और नदी से बोरों को बाहर निकाला। जब उन्हें खोला गया तो पुलिस इन बोरों में भारी मात्रा में जिलेटिन की छड़ें देखकर हैरान रह गई। पुलिस ने सभी बोरों को जब्त कर लिया है। जिलेटिन के बोरों पर राजस्थान का पता लिखा हुआ था लेकिन पैकेट के पानी में भीग जाने के कारण पैकेट गलने से कुछ स्पष्ट नहीं समझ नहीं आ रहा है। जिलेटिन भरे बोरे कहां से आए और कौन यहां रखकर गया कुछ पता नहीं चला है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

यह जिलेटिन की छड़ें इतनी पावरफुल है कि करीब 200 वर्ग फीट से अधिक क्षेत्र को बर्बाद कर सकती हैं। हालांकि, इसे भी सपोर्ट करने के लिए डेटोनेटर की भी जरूरत होती है। अक्सर नक्सली जिलेटिन छड़ों का विस्फोट करने में उपयोग लेते हैं। ऐसे में पुलिस सभी एंगल से जांच में जुट गई है। 

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा