एक्सपर्ट माइंड स्कूल के बच्चों ने पौधारोपण कर, धूमधाम से मनाया बाल दिवस
हमीरगढ़ (अल्लाउद्दीन मंसुरी) देश के प्रथम प्रधानमंत्री और बच्चों के प्रिय चाचा नेहरु के जन्म दिवस को बाल दिवस के रूप में कस्बे के घाटी मे स्थित एक्सपर्ट माइंड पब्लिक स्कूल में पौधारोपण कर बाल दिवस मनाया गया। बाल दिवस के अवसर पर स्कूल में खेलों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर चाचा नेहरू का जन्मदिन मनाया गया। स्कूल की प्राचार्या रेहाना बानू ने सभी विद्यार्थियों को बाल दिवस की बधाई दी।स्कूली बच्चों नें बाल दिवस के अंतर्गत कविताओं द्वारा चाचा नेहरू को याद किया।अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए समां बांधा। बाल दिवस पर बच्चों को इको पार्क का भ्रमण करवाया व इको पार्क में स्थित मंशा महादेव मंदिर पर दर्शन किये!इको पार्क के गार्ड गणपत लाल व स्कूल के शेखावाटी क्षेत्र के अध्यापक दिनेश कुमार चौहान द्वारा पर्यावरण संरक्षक व पेड़ पौधों की जानकारी प्रदान की !इस दौरान श्री राम कुमार, सुरेश जाट,पूजा शर्मा, सुष्मिता दुबे, ताहिरा बानू, पूजा राव आदि समस्त स्टॉफ उपस्थित रहे ! |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें