उधार दिये रुपयों का तकाजा करने पर फैंट व चाकू से युवक पर हमला

 

 भीलवाड़ा संपत माली। शहर के पूर्बिया नगर में बीती रात एक युवक पर दूसरे युवक ने चाकू व फैंट से हमला कर दिया। बताया गया है कि पीडि़त ने आरोपित से अपने उधार दिये रुपयों का तकाजा किया तो आरोपित ने हमले को अंजाम दिया। घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 
पूर्बिया नगर निवासी श्रवण 40 पुत्र दिनेश ठठेरा ने जिला अस्पताल में उपचार के दौरान बीएचएन को बताया कि बीती रात बच्चे को बिस्किट दिलाने किराणे की दुकान पर गया। जहां उसे हुसैन मिल गया। उससे अपने उधार दिये रुपयों का तकाजा किया तो उसने श्रवण से यह कहते हुये कि जूते खायेगा क्या चाकू और फैेंट से श्रवण पर हमला कर दिया। हमले में श्रवण के दांत टूट गये। चाकू से सिर पर चोट आई। इतना ही नहीं आरोपित ने उसे लात मारकर नीचे गिरा दिया, जिससे पैर फै्रक्चर हो गया। 
श्रवण ने कहा कि वह हुसैन से चार हजार रुपये मांगता है। इस बात को तीन-चार महीने हो गये होंगे। इसके बाद से वह, परिवादी को कल ही नजर आया था। श्रवण का कहना है कि आरोपित नशे की हालत में था। श्रवण का कहना है कि उसका बेटा घर गया और मां को मारपीट की जानकारी दी। इसके बाद उसे यहां अस्पताल लाया गया।    

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा