मैं तुझे पसंद नहीं हूं, तू जाकर मर जा...महिला ने बंदूक से खुद को मार ली गोली
टोंक जिले के मालपुरा उपखंड में एक महिला ने अपने ही ऊपर बंदूक से फायर कर जीवन लीला समाप्त कर ली। महिला की उम्र करीब 25 साल थी, उसका पति किसी कार्य से बाहर गया हुआ था। थाना प्रभारी भूराराम खिलेरी ने बताया, रामजीलाल और पत्नी ललिता के बीच आए दिन किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता था। इसी वजह से ललिता ने आत्महत्या की। रामजीलाल की एक और पत्नी है, जिसका नाम कैलाशी है। कैलाशी ने थाने में जाकर मामला दर्ज करवाया। दर्ज मामले के मुताबिक, रामजीलाल और ललिता के बीच विवाद हुआ था। इसकी वजह से ललिता काफी परेशान थी। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें