अपराध- प्लॉट के विवाद में परिवार पर हमला, पेट्रोल बम फैंका, पथराव किया, दंपती, दो बेटे व बहू चोटिल, दहशत
भीलवाड़ा संपत माली। शहर में सोनी हॉस्पिटल के नजदीक एक भूखंड विवाद के चलते कार व बाइक्स से आये लोगों ने पहले तो भूखंड पर डाकबेल डालने की कोशिश की, जब उलाहना दिया तो वे मारपीट व हमले पर उतर आये। इन लोगों ने दंपती, उसके दो बेटे व बहू के साथ मारपीट कर दी। आरोप है कि ये लोग पेट्रोल बम भी लाये, एक बम पीडि़त युवक पर फैंका, जबकि शराब के दो पेट्रोल भरे पव्वों को सड़क पर फैंक दिया। गनीमत रही कि आसपास के लोग वहां आ गये और हमलावरों को भागना पड़ा। इस घटना को लेकर क्षेत्र में दहशत फैल गई। उधर, कोतवाल मुकेश वर्मा ने भूखंड विवाद के चलते झगड़े की बात कही है, लेकिन पेट्रोल बम फैंकने जैसी घटना से इनकार किया है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें