अपराध- प्लॉट के विवाद में परिवार पर हमला, पेट्रोल बम फैंका, पथराव किया, दंपती, दो बेटे व बहू चोटिल, दहशत

 भीलवाड़ा संपत माली। शहर में सोनी हॉस्पिटल के नजदीक एक भूखंड विवाद के चलते कार व बाइक्स से आये लोगों ने पहले तो भूखंड पर डाकबेल डालने की कोशिश की, जब उलाहना दिया तो वे मारपीट व हमले पर उतर आये। इन लोगों ने दंपती, उसके दो बेटे व बहू के साथ मारपीट कर दी। आरोप है कि ये लोग पेट्रोल बम भी लाये, एक बम पीडि़त युवक पर फैंका, जबकि शराब के दो पेट्रोल भरे पव्वों को सड़क पर फैंक दिया। गनीमत रही कि आसपास के लोग वहां आ गये और हमलावरों को भागना पड़ा। इस घटना को लेकर क्षेत्र में दहशत फैल गई। उधर, कोतवाल मुकेश वर्मा ने भूखंड विवाद के चलते झगड़े की बात कही है, लेकिन पेट्रोल बम फैंकने जैसी घटना से इनकार किया है। 
कावांखेड़ा चौराहा निवासी रमेश 50 पुत्र शंकर धोबी ने बीएचएन को बताया कि वह दिव्यांग है, उसकी पत्नी शिल्पा पैरेलेसिस में हैं। रमेश ने कहा कि उसके  पिता ने 35 साल पहले एक प्लॉट खरीदा जो सोनी हॉस्पिटल के पास है। इस प्लॉट की फाइल भी उसके पिता ने 2005 में यूआईटी में लगाई है। इस बीच, पिता की मौत हो गई। वहीं परिवादी इस भूखंड पर जय अंबे के नाम से पट्टी स्टॉक लगा रखा है। उधर, इस भूखंड को लेकर सुरेंद्र व अमित नामक दो व्यक्तियों ने नई फाइल यूआईटी में लगाकर पट्टे बनवा लिये। इसे में इस भूखंड को लेकर विवाद चल रहा है। 
रमेश धोबी ने बताया कि शुक्रवार को वह, पत्नी शिल्पा, बेटा चेतन व नितेश और चेतन की पत्नी रानू पट्टी स्टॉक पर थे। इस दौरान कारों व बाइक्स से कई लोग वहां आ धमके, जिन्हें वह नाम से नहीं जानता है। ये लोग कुछ महिलाओं को भी साथ लाये और भूखंड पर डाकबेल डालने लगे। इसका रमेश ने विरोध किया। रमेश का आरोप है कि इसके बाद इन लोगों ने उसे भूखंड से चले जाने व मारपीट की धमकी दी। इनके पास तलवार, सरिये व पेट्रोल बम थे। इन लोगों ने मेरे, पत्नी शिल्पा, बेटे नितिश व चेतन और इसकी पत्नी रानू से मारपीट की। दोनों बेटों के पैरों पर गंभीर मारपीट की गई। आरोपितों ने पत्थर और एक पेट्रोल बम फैंककर जलाने की कोशिश की, हालांकि पेट्रोल बम की चपेट में परिवार नहीं आया। वहीं  दो अन्य पव्वों में भी पेट्रोल था, जिसे सड़क पर फैंक दिया। रमेश का कहना है कि इस दौरान आस-पास मौजूद लोगों की भीड़ जुट गई, जिससे हमलावर इधर-उधर हो गये। दोनों बेटों चेतन व नितिश को जिला अस्पताल भिजवाया है। 
उधर, कोतवाल मुकेश वर्मा से जब इस बारे में जानकारी चाही तो उन्होंने कहा कि प्लॉट विवाद के चलते मारपीट की बात सामने आई है। पेट्रोल बम फैंकने जैसी कोई घटना नहीं हुई है। हालांकि सूचना मिलते ही पुलिस को मौके पर भिजवा दिया है। अभी कोई रिपोर्ट नहीं आई है। जैसी रिपोर्ट आयेगी, कार्रवाई की जायेगी।    


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा