चाइल्डलाइन ने दो बाल श्रमिक को मुक्त करवाया
भीलवाड़ा चाइल्डलाइन 1098 भीलवाड़ा पर बाल श्रमिक की प्राप्त सूचना पर मानव तस्करी विरोधी यूनिट के एएसआई ओम प्रकाश सैन, चाइल्डलाइन टीम सदस्य राजेश कुमार खोईवाल ने रेस्क्यू ऑपरेशन करते हुए रिद्धि सिद्धि भोजनालय एवं सुखवाल फलहारी सेंटर, नेहरू गार्डन रोड, सुभाष नगर थाना क्षेत्र से 2 बालको को बाल श्रम से मुक्त करवाया, चाइल्डलाइन काउन्सलर निर्मला पुरोहित ने काउंसलिंग की तो बच्चो ने बताया कि वह नाश्ता देने और बर्तन साफ करने का काम करते है एवं बालक को भीलवाड़ा बाल कल्याण समिति सदस्य फारुख खान पठान के समक्ष प्रस्तुत किया, बाल कल्याण समिति सदस्य ने बालक के बयान लेखबध किए व बाल कल्याण समिति अध्यक्ष गिरीश कुमार पाण्डेय के आदेशानुसार समिति सदस्य फारुख खान पठान ने दोनों बालको को एवरेस्ट शेल्टर होम में आश्रय प्रदान करने का आदेश दिया एवं मानव तस्करी विरोधी इकाई द्वारा रिद्धि सिद्धि भोजनालय एवं सुखवाल फलहारी सेंटर के संचालक के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता की धारा 374 एवं किशोर न्याय अधिनियम की धारा 79 के तहत सुभाष नगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें