भा रहा है सर्दी का मेवा जंगल
अकोला (रमेश चंद्र डॉड) निकटवर्ती ग्राम बड़लियास बस स्टैंड पर कच्ची गाणे लगाकर जंगल तैयार किया जा रहा है जो इन दिनों क्षेत्र के लोगों की पहली पसंद बन गया है, यहां तिल का तेल एवं सर्दी का मावा जंगल तैयार किया जा रहा है दानी बाइक के माध्यम से तिल का तेल निकाला जाता है उसी तेल में गुड़ मिलाकर मिश्रित सर्दी का मेवा जंगल भी तैयार किया जाता है। ग्रामीण एवं कस्बे वासी पहुंच सर्दी के मावे जंगल खरीद रहे। आशाहोली के प्रकाश गुर्जर ने बताया कि बाइक की ढाणी से शुरू हुआ जिसमें जंगल कानिया बनाया जा रहा है कच्ची ढाणी से तैयार जंगल का स्वाद लेने के लिए दूरदराज से भी लोग पहुंच रहे हैं गुर्जर ने बताया कि 1 घंटे में तैयार होता है एक कहानी के ₹250 देते हैं 1 मीटर पेट्रोल धानी तैयार हो जाती है |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें