पलटा मौसम, जयपुर में हुई तेज बारिश

 


राजस्थान में मौसम ने एक बार फिर पलटी खाई है। राजधानी जयपुर में आधा घंटा बारिश हुई है। शहर के 22 गोदामा समेत कई इलाकों में जमकर बारिश हुई है। मौसम विभाग ने आज दौसा, सवाई माधोपुर, करौली, जयपुर और टोंक जिले में बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग केंद्र जयपुर ने बारिश को लेकर पूर्वानुमान बताया है।  मौसम विभाग के अनुसार  पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखना शुरू हो गया है। जिससे कई राज्यों में मौसम बदल गया। बारिश के साथ गुलाबी ठंड शुरू होगी।

 

बारिश हवा के साथ ठिठुरन बढ़ी

राजधानी जयपुर में हुई बारिश-हवा के साथ ही सर्दी से ठिठुरन बढ़ गई। जयपुर के टोंक रोड, 22 गोदाम, जेएलएन मार्ग, विद्याधर नगर, सोडाला समेत कई जगहों पर तेज बरसात हुई। करीब आधा घंटा हुई बारिश के साथ ही तेज स्पीड से हवाएं चलने से ठिठुरन बढ़ गई। बता दें राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में दो दिन पहले ही तेज अंधड़ के साथ बारिश हुई थी। 

तापमान में और गिरावट होने और ठंड बढ़ने की भी संभावना

राजस्थान दो दिन पहले हुई बारिश-ओलावृष्टि के बाद तापमान में बड़ी गिरावट हुई है। इससे चूरू, उदयपुर समेत अधिकांश शहरों में रात और दिन का तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया। देर रात और अलसुबह कई शहरों में हल्का कोहरा और धुंध भी छायी रही। वहीं, हल्की ठंडी हवा चलने से ठंड भी बढ़ गई। मौसम केन्द्र जयपुर कल से उत्तरी हवाओं के चलने से तापमान में और गिरावट होने और ठंड बढ़ने की भी संभावना जताई है। जयपुर में बीती रात न्यूनतम तापमान 18.9 डिग्री सेल्सियस रहा। इससे पहले 51 मिलीमीटर बारिश शाहपुरा में दर्ज की गई। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के चलते शाहपुरा में 51 मिमी., पावटा में 16 मिमी., डीडवाना में 16 मिमी., विराटनगर में 15 मिमी., थानागाजी व बस्सी में 13 मिमी., श्रीमाधोपुर में 12 मिमी.,कोटपूतली व मालाखेड़ा में नौ—नौ मिमी. बारिश हुई थी। इसके अलावा भी झुंझुनू, करौली, अलवर, सीकर, चुरू, हनुमानगढ़, नागौर जिलों में अनेक जगह पर बूंदाबांदी से लेकर हल्की बारिश दर्ज की गई।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा