लादू हत्याकांड- आरोपितों से मोबाइल, गहने व दो बाइक व सरिया बरामद

 


 

  भीलवाड़ा बीएचएन।  श्रीजी का खेड़ा गांव के लादू खरोल मर्डर केस के 5 आरोपितों को बनेड़ा पुलिस ने रिमांड पर लेकर केस से संबंधित बरामदगियां की है।   
बनेड़ा थाने के दीवान मांगीलाल जाट ने बताया कि  श्रीजी का खेड़ा में एक अगस्त की रात बदमाशों ने उत्पात मचाते हुये मकानों से नकदी व गहने चुरा लिये थे। इस दौरान बदमाशों ने एक वारदात को गांव के ही लादु पुत्र बालू खारोल घर में अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कि इस दौरान घर के चौक में लादू व उनकी पुत्री सो रहे थे। बदमाशों ने हथियार की नोंक पर पुत्री की कमर से चांदी की करगंती खुलवा ली। पुत्री के चिल्लाने व  बेटी के संघर्ष के दौरान पिता लादु  खारोल नींद से जागे तो बदमाशों ने उनके सिर पर हथियार से जानलेवा हमला कर दिया।  जिससे लादु गंभीर रूप से हो गये।  जिन्हें  गम्भीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती करवाया गया।  नौ अगस्त को लादू खारोल की उपचार के दौरान मौत हो गई। 
पुलिस ने हत्या सहित चोरी का मामला दर्ज कर जांच की। इस मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुये  प्रकाश 47 पुत्र  कानिया कंजर व अनिल 28 पुत्र  कैलाश कंजर  निवासी कंजर बस्ती, मांडल,  भीलवाडा,  राकेश 25 पुत्र प्रकाश कंजर व नारायण 34 पुत्र मिश्रिया कंजर निवासी मेवदा कंजर कॉलोनी, कपासन चितौडगढ़ व बादसेन, भदेसर चित्तौडगढ़़ निवासी पप्पु उर्फ  चिया 28 पुत्र कालू कंजर को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया।  इसके बाद पुलिस ने आरोपितों से पूछताछ कर वारदात में काम ली आरोपितों की दो बाइक, हमले में काम लिया सरिया, लादू से लूटा मोबाइल, बेटी से लूटा कंदौरा और पायजैब बरामद कर लिये। पुलिस का कहना है कि ये बरामदगियां आरोपितों के घरों से की गई। वहीं पुलिस ने यह भी कहा कि आरोपितों से बरामद की गई दो बाइक इनकी खूद की है या चोरी की। इस बारे में आरोपितों से पूछताछ के साथ ही जांच भी की जायेगी। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा