प्लेट में खाना खा रहे सुअर, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
भरतपुर के इंदिरा रसोई की प्लेट में सुअर खाना खा रहे हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसे लेकर लोग सरकार पर सवाल भी उठा रहे हैं। यह रसोई जिले के एमएसजे कॉलेज के पास स्थित बताई जा रही है। रसोई में ताला पड़ा है और बाहर प्लेट बिखरी हैं, जिनमें बचा हुआ खाना सुअर खा रहे हैं। बता दें कि सीएम अशोक गहलोत ने गरीबों के लिए इंदिरा रसोई की शुरुआत की थी, जहां गरीबों को आठ रुपये में भरपेट भोजन दिया जा रहा है। हाल ही में गहलोत ने जयपुर व जोधपुर में इंदिरा रसोई का दौरा किया था और पत्नी के साथ खाना भी खाया था, लेकिन भरतपुर से सामने आई वीडियो पर लोग जमकर सवाल उठा रहे हैं। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें