लांबियाखुर्द में अवैध खनन, फैक्ट्री मालिक पर एफआईआर
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के लांबियाखुर्द से अवैध खनन का मामला सामने आया है। खनिज विभाग के सर्वेयर ने बनेड़ा थाने में रिपोर्ट दी है। बनेड़ा पुलिस ने बीएचएन को बताया कि खनिज विभाग की टीम अवैध खनन/निर्गमन/ स्टॉक की कार्रवाई के लिए लांबियाखुर्द में अवैध खनन पिट पर पहुंची। जहां एक खनन पिट 30 मीटर लंबी, 25 चोड़ी और 2 मीटर गहरी पाई गई। इस खनन पिट से साधारण मिट्टी 2100 टन निकाली गई। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें