विधिक जागृति के लिए मिनी मैराथन का आयोजन

 

 भीलवाड़ा बीएचएन। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के  आदेशानुसार कानुनी जागरूकता और आउटरीच के माध्यम से नागरिकों को सशक्तिकरण एवं हक हमारा भी हैं अभियानों के सफल संचालन के लिए मंगलवार को शहर में मिनी मैराथन का आयोजन हुआ ।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव और अपर सेशन न्यायाधीश राजपाल सिंह ने बताया कि रालसा के अभियान की सफलता केलिए जिला मुख्यालय एवं समस्त तालुका विधिक सेवा समितियों में एक साथ एक ही दिन मिनी मैराथन का आयोजन किया गया । यहां जिला   मुख्यालय पर हुई मिनी मैराथन में न्यायिक अधिकारी, कर्मचारी, जिला प्रशासन, पुलिस विभाग व चिकित्सा विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, अधिवक्ता, पैरालिगल वॉलियन्टर्स, चिकित्सा विभाग के अधिकारी व  विद्यार्थियों ने भाग लिया।  मिनी मैराथन सुबह 7 बजे सूचना केन्द्र चैराहे से रवाना होकर रेलवे स्टेशन, मुरली विलास रोड़, राजेन्द्र मार्ग विद्यालय रोड़, नगर परिषद से आईनोक्स सिनेमा हॉल रोड़ होते हुए पुन: सूचना केन्द्र पर समाप्त हुई । दौड़ में प्रथम तीन प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया ।
इस अवसर पर अधिकारियों द्वारा बाल विवाह नहीं करनें, नशा नहीं करने व सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने की शपथ दिलाई गई एवं कुरूतियों के संबध में विभिन्न नारें दोहराये गये। सचिव राजपाल सिंह ने सभी उपस्थित प्रतिभागियों से अपील की है कि इन सभी सामाजिक कुरूतियों के बारें में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करना हैं। मिनी मैराथन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सचिव राजपाल सिंह ने प्रशासन, पुलिस, अधिवक्ता, शिक्षा विभाग एवं न्यायिक कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया । संचालन अधिवक्ता एवं लोक अभियोजक कुणाल ओझा ने किया ।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा