जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, सिर फोड़ा, लाठियों से मारपीट, क्रॉस केश दर्ज
शाहपुरा (किशन वैष्णव) फूलियाकलां थाना क्षेत्र के नाथडियास में रविवार शाम दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर आपस में कुल्हाड़ी और लाठियो सहित लात घुसो से जमकर मारपीट हुई। दोनो पक्षों ने एक दूसरे पर धारदार हथियार से हमला करने के साथ ही गंभीर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए आपस में रिपोर्ट दर्ज कराई है तथा एक महिला ने जबरस्ती लज्जाभंग व खोटा काम करने का प्रयास करने का आरोप भी लगाया।फुलियाकलां पुलिस के अनुसार महावीर पिता उगमा गुर्जर ने रिपोर्ट दी की उसके पट्टेशुदा मकान के पास ही कब्जेशुदा बाड़ा है रविवार शाम उदयलाल पिता धर्मा, समूडी पत्नी उदयलाल, नौसी पत्नी धर्मा,राजू,लोकेश पिता उदयलाल,सुखपाल पिता हीरा,सोनू पिता सुखपाल, लाडा पत्नी देसराज,मैना पुत्री देसराज,माणक पिता नारायण,धापड़ पिता शैतान,ईश्वर पिता नारायण,सप्पार पत्नी बक्शू रेबारी कब्जा करने की नियत से बाड़े पहुंचे और आने जाने के रास्ते में कांटे लगाने लगे,मना करने पर गाली गलोच,धक्का मुक्की करने लगे जब में भाग कर घर में गया तो जबरदस्ती घर में घुस कर लात,घुसो लकड़ियों से मारपीट की तथा उदयलाल ने कुल्हाड़ी से वार किया जिससे पैर में गहरी चोट आई इसके बाद उदयलाल की पत्नी समूडी ने प्रार्थी के मुंह में हाथ डालकर 2 दांत तोड़ दिए तथा जमीन पर पटक कर मारपीट की जिससे उसका पैर टूट गया वो लोग मेरे बाड़े में कब्जा करना चाहते हैं तथा जान से मारने का प्रयास किया और अधमरा करके छोड़ दिया।वही दूसरे पक्ष की प्रार्थी सीमा पत्नी उदयलाल रेबारी ने महावीर पिता उगमा,महेंद्र पिता हरनाथ,श्रवण पिता उगमा,गजराज पुत्र हरनाथ के विरुद्ध रिपोर्ट दी है मेरे मकान के कुछ दूरी पर ही बाड़ा है और बाड़े के पास ही अराजी स्थित है जहा उसका पति उदय लाल,सांस नौसी और बच्चे बच्ची सैरियो को बंद करने गए थे जैसे ही मेरे पति उदयलाल झाड़ियां लगाने लगे महावीर हाथ में कुल्हाड़ी लेकर आया जान से मारने की नियत से मेरे पति उदय लाल के सिर में हमला कर दिया तथा महेंद्र ने लकड़ी की पीठ पर मारी बीच बचाव में आई प्रार्थिया के साथ महेंद्र और गजराज ने कपड़े उतारने व गलत काम करने का प्रयास किया तभी बीच बचाव में आई मेरी सांस नौसी के साथ भी लकड़ी से मारपीट की जिसके बाद चिल्लाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तब अभियुक्त भाग गए कुल्हाड़ी के हमले से उदयलाल गंभीर घायल हो गया जिसे शाहपुरा के बाद भीलवाड़ा जिला अस्पताल रेफर किया गया वहा इलाजरत है। इधर मामले को लेकर पुलिस ने आईपीएस धारा 143,448,341,323,504 पंजीबद्ध कर जांच शुरू की। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें