रेप पीडि़ता को आरोपित ने दी धमकी, राजीनामा कर ले, वरना जान से खत्म कर दूंगा, हमारे इशारे पर चलती है राजस्थान पुलिस

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। रेप का केस दर्ज कराने वाली एससीएसटी की एक युवती को एक युवक ने केस में राजीनामा करने के लिए दबाव बनाते हुये धमकी दी कि ऐसा नहीं करने पर वे हाथ-पैर तोड़कर उसे जान से खत्म कर देंगे। इतना ही नहीं, आरोपित ने यह भी कहा कि राजस्थान पुलिस उनके ईशारे पर चलती है। एक माह बाद भी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार नहीं किया। यह आरोप लगाते हुय पीडि़ता ने आसींद थाने में केस दर्ज करवाया है। 
 आसींद पुलिस के अनुसार, एक अन्य जिले की रहने वाली युवती अभी आसींद थाना इलाके में रह रही है। 36 वर्षीय युवती ने वीरसिंह गुर्जर के खिलाफ रिपोर्ट दी। युवती ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपित वीर सिहं एवं उसके परिवारजनों द्वारा उसके साथ किये गये अत्याचार के सम्बन्ध में  आसीन्द थाने में मुकदमा  नम्बर 274/22 अपराध धारा 143,323,452,376(2) (एन) ,406 आईपीसी एवं  अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम के तहत 14 अक्टूबर  को दर्ज किया गया । इस मुकदमें की रजिश को लेकर  6 नवंबर 2022 को दोपहर  2 बजे के आस-पास वीर सिहं युवती के घर पर आया और  घर में अनाधिकृत रुप से प्रवेश कर जबरन सीसीटीवी कैमरा बन्द करके अश्लील गाली-गलोच करते हुए मारपीट करने लगा। युवती के चीखने-चिल्लाने पर आरोपित ने उसे धमकी देते हुए कहा कि राजस्थान पुलिस हमारे इशारे पर चलती है। वह, धमकी देते हुए कहने लगा मुकदमें में  1 माह हो गया । आज दिन तक भी हमें गिरफतार नही किया गया ।  आरोपित ने धमकी देते हुए कहा कि राजीनामा कर ले वरना हाथ पैर तोड़कर जान से खत्म कर दूंगा । घटना के वक्त घर के बाहर पंचायत का आदमी बैठा हुआ था जिसे  आरोपित ने डराकर भगा दिया। इस प्रकार आरोपित मुकदमें में जबरन राजीनामा करने का दबाव बना रहा है । आरोपित ने जाते-जाते धमकी दी कि आज तो तू किसी तरह से जिन्दा बच गई । मुकदमें उठा लेना वरना मौका पाकर तुझे जान से ही खत्म कर दंूगा । पीडि़ता ने एफआईआर में  पुलिस से आरोपितों को अतिशीघ्र गिरफतार करने की गुहार करते हुये आशंका जताई है कि ये आरोपित उसके  साथ किसी भी प्रकार की संगीन वारदात कारित कर सकता है । पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। इसकी जांच  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सेक्टर सहाड़ा गोवर्धन लाल कर रहे हैं। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा