पशु चोरों की हड़मादा में दस्तक, चार भैंसें व बछड़ा चुरा ले गये
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले में पशु चोरी की वारदातें भी थम नहीं रही है। ताजा वारदात हड़मादा में हुई, जहां पशु चोरों ने इस गांव में रात में दस्तक देते हुये एक बाड़े में बंधी चार भैंस व बछड़ा चुरा लिया। पशु मालिक की रिपोर्ट पर बदनौर पुलिस ने केस दर्ज किया है। उधर, पशुपालक ने पुलिस ने मार्मिक अपील करते हुये एफआईआर में लिखा कि पशु ही उसकी आजीविका का एक मात्र साधन थे। ये पशु चोरी होने से उसके परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट आ सकता है। ऐसे में जल्द से जल्द चोरी हुये पशुओं को बरामद किया जाये। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें