गाय पशु नहीं मानव का संरक्षण व पोषण करने वाली मां है : न्यायाधीश गुप्ता
भीलवाड़ा । न्यायाधीश अनिल गुप्ता ने सोमवार को हमीरगढ़ रोड स्थित रामधाम में संचालित गौशाला का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि गाय पशु नहीं मानव का संरक्षण व पोषण करने वाली मां है। उन्होंने गौशाला में गायों की पूजा कर उन्हें लापसी भी खिलाई। इससे पूर्व न्यायाधीश ने रामधाम में विश्व प्रसिद्ध राम रामेश्वरम की प्रतिमा व शिवालय के दर्शन कर पूजा अर्चना की। निरीक्षण के दौरान ट्रस्टी सत्यनारायण सोमानी व गो सेवक शंकर कीर ने उन्हें बताया की एक दिन पहले गौ माता के लापसी तैयार की जाती है। गोभक्त मांगलिक आयोजनों के साथ ही नियमित रूप से गौ सेवा के लिए पहुंचते हैं। हाल ही में गोमाता के लिए छप्पन भोग लगाया गया। सोमवार सुबह अखण्ड रामायण पाठ ब्रह्म मुहूर्त में शुरू हुआ। श्री गणेश निहालचंद व राधेश्याम जागा ने किया। कार्तिक पूर्णिमा के उपलक्ष्य में भगवान का भव्य शृंगार किया गया। उधर रविवार को ट्रस्ट का साप्ताहिक रामायण पाठ सुभाषनगर के श्रीराम मंदिर में हुआ। साप्ताहिक रामायण पाठ प्रभारी शिवप्रकाश लाठी व प्रह्लाद भदादा ने बताया कि पाठ के साथ ही सामुहिक हनुमान चालीसा पाठ, रामायण पर अन्तराक्षरी भी हुई। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें